अयोध्या: रंगो के महापर्व होली के त्यौहार में सिर्फ 2 दिन का समय ही बचा है. ऐसे में शहर की सड़कों से लेकर बाजारों तक होली के इस पर्व का उल्लास बिखरा हुआ है. जहां बाजारों में बड़े पैमाने पर लोग गुलाल, रंगों, पिचकारी के साथ नए कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. रंगों के इस त्यौहार पर राजनीति का रंग भी चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. बाजार में देश के पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम आदित्यानाथ की तस्वीर वाले सामान की डिमांड जोरों पर है. पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो लगी पिचकारी बच्चों की पहली पसंद है. यही वजह है कि पीएम और सीएम की तस्वीर लगी पिचकारियां बाजार में आउट ऑफ स्टॉक है. दुकानदार ज्यादा माल मंगाने के लिए आर्डर भेज रहे हैं.
मुस्लिम महिलाएं भी खरीद रही हैं पिचकारी: बाजार में हिंदू मुस्लिम एकता की तस्वीर भी नजर आ रही है. यहां मुस्लिम महिलाएं अपने बच्चों के लिए पिचकारी के साथ रंग और गुलाल की खरीदारी कर रही हैं. उनकी पसंद भी मोदी और योगी की तस्वीर लगी पिचकारी है. यह वही अयोध्या है, जहां पर मंदिर मस्जिद को लेकर कभी द्वंद हुआ और बेगुनाहों का खून भी बहा. लेकिन उस खौफनाक याद को भूल कर अब लोग मिलजुलकर इस त्यौहार को मना रहे हैं.
आउट ऑफ स्टॉक पिचकारियां: स्थानीय दुकानदार की मानें तो पिचकारियां हर साल बेची जाती हैं. लेकिन, इस बार पीएम मोदी और योगी की तस्वीर वाली पिचकारी बहुत डिमांड हो रखी है. फैक्ट्री से जो पिचकारियां बनकर आ रही है उन पर इनकी तस्वीरें लगी हुई है. इन पिचकारियों की इतनी डिमांड है की माल जल्दी-जल्दी आउट ऑफ स्टॉक हो रहा है. इन पिचकारियों का दोबार ऑर्डर दिया गया है. क्योंकि सीएम-पीएम की तस्वीर वाली पिचकारी ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. यह देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता के कारण ही है.
योगी मोदी का कामकाज लोगों की पहली पसंद: दिलचस्प बात तो यह है कि इन दो नेताओं के अलावा भी पक्ष और विपक्ष में कई लोकप्रिय नेता हैं. लेकिन किसी अन्य नेता की तस्वीर लगी पिचकारी बाजार में दिखाई नहीं दे रही है. बड़े पैमाने पर लोग अपने बच्चों के लिए योगी और मोदी की तस्वीर लगी पिचकारी खरीद रहे हैं. पिचकारी खरीदने आए स्थानीय निवासी उत्तम कुमार की मानें तो बच्चों ने खास तौर पर मोदी और योगी की तस्वीर लगी पिचकारी की मांग की है. वह बाजार में पिचकारी ढूंढ रहे हैं, लेकिन कई दुकानों पर यह पिचकारियां आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है. वहीं, एक अन्य ग्राहक क्षितिज ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार कि बेहतर कार्यप्रणाली का असर है कि आज होली के इस त्यौहार में भी उनका क्रेज छाया हुआ है. खासतौर पर बच्चों में पीएम मोदी और सीएम योगी खासा लोकप्रिय हैं.
यह भी पढ़ें: अयोध्या के मंदिरों में उड़ने लगे गुलाल, गूंजने लगे मधुर पद