ETV Bharat / state

ऑनलाइन चित्रकला कार्यशाला सम्पन्न, कलाकारों ने दिखाया हुनर

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 2:19 PM IST

पांच दिवसीय ऑनलाइन चित्रकला कार्यशाला में अयोध्या पूरे कैनवास पर उभरी..चित्रकला के समापन अवसर पर देश-विदेश के कलाकारों ने आपस में विचार-विमर्श किया और अनुभव शेयर किए.

कलाकारों ने बनाई आकर्षक पेंटिंग.
कलाकारों ने बनाई आकर्षक पेंटिंग.

अयोध्या: पांच दिवसीय ऑनलाइन चित्रकला कार्यशाला में अयोध्या की झलक पूरे कैनवास पर उभरी. इसके समापन अवसर पर शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों से कलाकारों ने आपस में विचार-विमर्श किया और अपने अनुभव को साझा किया. साथ ही साथ कलाकारों ने अपनी पेंटिंग को भी ऑनलाइन प्रदर्शित किया. इस कार्यक्रम में गुजरात, मध्य प्रदेश, बड़ौदा, इंदौर, असम, दिल्ली, बनारस, मुरादाबाद, गाजीपुर सहीत कई शहरों के कलाकार शामिल हुए.


किसी ने सरयू मां का तस्वीर बनाई, किसी ने हनुमान की

चित्रकला में कलाकारों ने अपने कला सृजन से सभी को प्रभावित किया. किसी ने सरयू मां की तस्वीर बनाई, किसी ने हनुमान और श्रीराम की. इस दौरान केवट प्रसंग, नया घाट, गुप्तार घाट और श्रीरामचरितमानस तथा रामायण पर आधारित चित्र भी बनाए गए. साथ ही उन्हें ऑनलाइन भी प्रदर्शित किया गया. वहीं कुछ प्रतिभागियों ने मिट्टी से रिलीज वर्क में भी काम किया. कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. कुमुद सिंह ने कहा कि इस आयोजन में देश के सभी कलाकारों ने एक-दूसरे से कला संवाद किया. यह आयोजन कला संवाद के रूप में और कला प्रशिक्षण के रूप में सार्थक सिद्ध हुआ.

कैनवास पेंटिंग
कैनवास पेंटिंग
5 दिन कार्यशाला में प्रतिभागियों को किया प्रशिक्षित
कार्यशाला की संयोजिका डॉ. कुमुद सिंह ने साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरदेश्वर पांडे, मुख्य नियंता डॉ. परेश पांडे, डॉ. अंजनी सिंह, डॉ. बुशरा खातून, डॉ. अखिलेश कुमार तथा प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया. प्रशिक्षक अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने 5 दिन कार्यशाला में शामिल होकर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया, जो प्रतिभागियों में कला के प्रति रुझान पैदा करेगी.

इस तरह का आयोजन हर वर्ष करना चाहिए

कार्यक्रम में शामिल कलाकारों ने कहा कि राज्य ललित कला अकादमी को इस तरह का आयोजन हर वर्ष करना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागी इसका लाभ उठा सकें. बता दें कि अयोध्या में इस तरह का यह पहला आयोजन था, जिसमें देश-विदेश के कलाकार ऑनलाइन एक दूसरे से जुड़े और कला संवाद किया. इस आयोजन में चित्रकला विभाग के विद्यार्थी शुभम सिंह, दीपक तिवारी, रितिक प्रजापति, पूजा, राधा, आकांक्षा, कंचन, सोनू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

अयोध्या: पांच दिवसीय ऑनलाइन चित्रकला कार्यशाला में अयोध्या की झलक पूरे कैनवास पर उभरी. इसके समापन अवसर पर शनिवार को देश के विभिन्न हिस्सों से कलाकारों ने आपस में विचार-विमर्श किया और अपने अनुभव को साझा किया. साथ ही साथ कलाकारों ने अपनी पेंटिंग को भी ऑनलाइन प्रदर्शित किया. इस कार्यक्रम में गुजरात, मध्य प्रदेश, बड़ौदा, इंदौर, असम, दिल्ली, बनारस, मुरादाबाद, गाजीपुर सहीत कई शहरों के कलाकार शामिल हुए.


किसी ने सरयू मां का तस्वीर बनाई, किसी ने हनुमान की

चित्रकला में कलाकारों ने अपने कला सृजन से सभी को प्रभावित किया. किसी ने सरयू मां की तस्वीर बनाई, किसी ने हनुमान और श्रीराम की. इस दौरान केवट प्रसंग, नया घाट, गुप्तार घाट और श्रीरामचरितमानस तथा रामायण पर आधारित चित्र भी बनाए गए. साथ ही उन्हें ऑनलाइन भी प्रदर्शित किया गया. वहीं कुछ प्रतिभागियों ने मिट्टी से रिलीज वर्क में भी काम किया. कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. कुमुद सिंह ने कहा कि इस आयोजन में देश के सभी कलाकारों ने एक-दूसरे से कला संवाद किया. यह आयोजन कला संवाद के रूप में और कला प्रशिक्षण के रूप में सार्थक सिद्ध हुआ.

कैनवास पेंटिंग
कैनवास पेंटिंग
5 दिन कार्यशाला में प्रतिभागियों को किया प्रशिक्षित
कार्यशाला की संयोजिका डॉ. कुमुद सिंह ने साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरदेश्वर पांडे, मुख्य नियंता डॉ. परेश पांडे, डॉ. अंजनी सिंह, डॉ. बुशरा खातून, डॉ. अखिलेश कुमार तथा प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया. प्रशिक्षक अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने 5 दिन कार्यशाला में शामिल होकर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया, जो प्रतिभागियों में कला के प्रति रुझान पैदा करेगी.

इस तरह का आयोजन हर वर्ष करना चाहिए

कार्यक्रम में शामिल कलाकारों ने कहा कि राज्य ललित कला अकादमी को इस तरह का आयोजन हर वर्ष करना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागी इसका लाभ उठा सकें. बता दें कि अयोध्या में इस तरह का यह पहला आयोजन था, जिसमें देश-विदेश के कलाकार ऑनलाइन एक दूसरे से जुड़े और कला संवाद किया. इस आयोजन में चित्रकला विभाग के विद्यार्थी शुभम सिंह, दीपक तिवारी, रितिक प्रजापति, पूजा, राधा, आकांक्षा, कंचन, सोनू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.