ETV Bharat / state

मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, 11 लोग हिरासत में

यूपी के अयोध्या जिले में शनिवार रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं 6 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,
मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:05 AM IST

अयोध्या: जिले के गोसाईगंज कोतवाली इलाके में दो गुटों की मारपीट में घायल 62 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में 11 अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

मारपीट में कई लोगों को आई चोटें
मामला गोसाईगंज कोतवाली इलाके के जमुनीपुर गांव का है. बीती रात लगभग 8 बजे हरिप्रसाद का नाती गांव में एक दुकान पर सामान खरीदने गया था. दुकान पर ही अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति से उसकी कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी. हरिप्रसाद का नाती वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और हरिप्रसाद से सारी बात बताई. जानकारी के बाद हरिप्रसाद आग बबूला हो गए और अब्दुल्ला व हरिप्रसाद के बीच लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट शुरू हो गई.

मारपीट में लगभग 6 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जमुनीपुर ग्राम सभा निवासी हरिप्रसाद चौहान व अब्दुल्ला के बीच पुरानी रंजिश थी. मारपीट में जख्मी महिला प्रेमा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मौके पर पहुंचे एसपीआरए एसके सिंह व सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने घटनास्थल का दौरा कर जांच पड़ताल की. नगर कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. हालांकि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. तहरीर मिलने के आधार पर ही पकड़े गए लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

अयोध्या: जिले के गोसाईगंज कोतवाली इलाके में दो गुटों की मारपीट में घायल 62 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में 11 अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

मारपीट में कई लोगों को आई चोटें
मामला गोसाईगंज कोतवाली इलाके के जमुनीपुर गांव का है. बीती रात लगभग 8 बजे हरिप्रसाद का नाती गांव में एक दुकान पर सामान खरीदने गया था. दुकान पर ही अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति से उसकी कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी. हरिप्रसाद का नाती वहां से भागकर अपने घर पहुंचा और हरिप्रसाद से सारी बात बताई. जानकारी के बाद हरिप्रसाद आग बबूला हो गए और अब्दुल्ला व हरिप्रसाद के बीच लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट शुरू हो गई.

मारपीट में लगभग 6 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जमुनीपुर ग्राम सभा निवासी हरिप्रसाद चौहान व अब्दुल्ला के बीच पुरानी रंजिश थी. मारपीट में जख्मी महिला प्रेमा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मौके पर पहुंचे एसपीआरए एसके सिंह व सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने घटनास्थल का दौरा कर जांच पड़ताल की. नगर कोतवाली प्रभारी श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. हालांकि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. तहरीर मिलने के आधार पर ही पकड़े गए लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.