अयोध्या: कोतवाली नगर क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी और लूट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त के पास से 1 लाख 25 हजार रुपए, एक फर्जी नंबर की बाइक के साथ अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मामले में एक अन्य आरोपी फरार हो गया, जिसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि पिछले 20 अगस्त को अयोध्या के रिकाबगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच में अनिल सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक स्कूल की फीस जमा करने गए थे. बैंक अकाउंट से पहले सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर रस्सी लगाई गई थी. अनिल सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक चंद्रमणि पांडेय और गिरीश चंद वर्मा ने पैसे काउंटर पर रखने के लिए एक लंबे व्यक्ति की सहायता ली. उसने आसानी से काउंटर पर पैसे रख दिए. जमा पर्ची में नोटों की संख्या कम अंकित होने से जब शिक्षक अपनी त्रुटि सुधार कर रहे थे, तभी मौका पाकर उस लंबे कद के व्यक्ति ने कैश काउंटर से पैसे वापस ले लिए और मौके से फरार हो गया.
अनिल सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद पांडेय ने बताया कि स्कूल के छात्रों द्वारा जमा किए गए शुल्क को विद्यालय के दोनों आचार्य विद्यालय के बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा करने गए थे. विद्यालय के खाते में 2 लाख 40 हजार 50 रुपए जमा करने थे. जमा पर्ची में 100 रुपए के 35 नोटों की इंट्री नहीं थी. 100 रुपए के नोटों वाली गड्डी के साथ जमा पर्ची को कैशियर ने वापस कर दिया. बाकी का पैसा कैश काउंटर पर ही रखा था. जब शिक्षक जमा पर्ची में सुधार कर रहे थे, इस दौरान इशारे से आरोपी ने कैशियर से पैसा वापस मांग लिया और लेकर फरार हो गया.
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि मामले में 20 अगस्त को कोतवाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी. मंगलवार को कोतवाली नगर पुलिस ने मोर्चरी हाउस के बाहर घेराबंदी कर अभियुक्त जयंत कुमार चौबे उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक फर्जी नंबर प्लेट की बाइक, एक अवैध तमंचा और 12 बोर की दो जिंदा कारतूस बरामद की गई है. अभियुक्त के पास से धोखाधड़ी कर हड़पे गए 1 लाख 25 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं.