ETV Bharat / state

लॉकडाउन और रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर की थी भ्रामक पोस्ट, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर पोस्ट की गई थी. इस बाबत पुलिस ने पोस्ट को फॉरवर्ड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते सीओ सिटी अरविंद चौरसिया.
जानकारी देते सीओ सिटी अरविंद चौरसिया.
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 1:09 PM IST

अयोध्या: लाॅकडाउन के दौरान रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की गई थी. बता दें कि यह पोस्ट लाॅकडाउन से पहले की थी, जिसे लाॅकडाउन के बाद और रामनवमी के आसपास सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भ्रामक स्थिति बनाई गई. इस पोस्ट को फॉरवर्ड करने वाले आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है.

जानकारी देते सीओ सिटी अरविंद चौरसिया.

दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लाॅकडाउन के दौरान अयोध्या में पूरी तरह सन्नाटा है. रामनगरी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है. सरयू में सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध है. जिले के साथ अयोध्या शहर की सीमा भी सील की जा चुकी है. बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है. ऐसे में एक मीडिया चैनल ने खबर चलाई थी. जानकारी के मुताबिक यह खबर लॉकडाउन के पहले की है, जिसे लाॅकडाउन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और वायरल किया गया. जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

भ्रामक पोस्ट को फॉरवर्ड करने वाला आरोपी सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र का निवासी है. आरोपी पर भ्रामक पोस्ट के जरिए लाॅकडाउन का पालन न करने का आरोप है.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी

अयोध्या: लाॅकडाउन के दौरान रामनवमी को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की गई थी. बता दें कि यह पोस्ट लाॅकडाउन से पहले की थी, जिसे लाॅकडाउन के बाद और रामनवमी के आसपास सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भ्रामक स्थिति बनाई गई. इस पोस्ट को फॉरवर्ड करने वाले आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है.

जानकारी देते सीओ सिटी अरविंद चौरसिया.

दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लाॅकडाउन के दौरान अयोध्या में पूरी तरह सन्नाटा है. रामनगरी के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है. सरयू में सामूहिक स्नान पर भी प्रतिबंध है. जिले के साथ अयोध्या शहर की सीमा भी सील की जा चुकी है. बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है. ऐसे में एक मीडिया चैनल ने खबर चलाई थी. जानकारी के मुताबिक यह खबर लॉकडाउन के पहले की है, जिसे लाॅकडाउन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और वायरल किया गया. जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

भ्रामक पोस्ट को फॉरवर्ड करने वाला आरोपी सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र का निवासी है. आरोपी पर भ्रामक पोस्ट के जरिए लाॅकडाउन का पालन न करने का आरोप है.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.