अयोध्याः राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या पहुंचे नृपेंद्र मिश्रा ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमंतलला का दर्शन पूजन- किया. इस दौरान उनके साथ जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ भी बैठक
रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों के साथ भी नृपेंद्र मिश्रा बैठक करेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए गर्भगृह के आसपास मिट्टी की खुदाई हो रही है. बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली से वे अयोध्या पहुंचे हैं. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा सर्किट हाऊस में ठहरे हैं.