ETV Bharat / state

अयोध्या में निकली रामलला की झांकी, मुस्लिमों ने बरसाए फूल

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:38 PM IST

अयोध्या में विजयादशमी के पर्व पर जगह-जगह झांकियों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और माता की झांकियां निकालते हुए भगवान श्रीराम के चरणों में पुष्प वर्षा की.

श्रीराम लला की झांकी में मुस्लिम सुदाय के लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

अयोध्या: देश भर में दशहरे का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शारदीय नवरात्र के मौके पर यह त्योहार मां दुर्गा और काली के अनेक रूपों की झांकियां भी देखने को मिली. इस दौरान श्रीराम लक्ष्मण सहित उनका समस्त परिवार और दरबार की झांकियां भी देखने को मिली. यह त्योहार दुर्गा पूजा के साथ-साथ भगवान श्री राम की रावण पर विजय को लेकर भी मनाया जाता है.

श्रीराम लला की झांकी में मुस्लिम सुदाय के लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लगाये जय श्रीराम के नारे
इसमें शस्त्रों और शास्त्रों का विधि विधान से पूजन किया जाता है. इस त्योहार में आपसी मित्रता और सौहार्द अयोध्या में देखने को मिली. यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और माता की झांकियां निकालते हुए श्री राम के चरणों में पुष्प वर्षा की. अनीश खान उर्फ बबलू खान ने इसका प्रतिनिधित्व किया.

विजयादशमी पर पूरे अयोध्या में जगह-जगह मां भगवती दुर्गा, काली और भगवान श्री राम के समस्त रूप और उनके दरबारों की झांकियां निकाली गई. इस दौरान सभी लोग उत्साह पूर्वक नाचते गाते हुए दिखे. जिले में झांकियों का दौर जीआईसी मैदान, साहबगंज, बेनीगंज चौक, घंटाघर, हनुमानगढ़ी, तुलसी स्मारक और नया घाट सहित कई इलाकों में भव्य निकाली गई.

अयोध्या: देश भर में दशहरे का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शारदीय नवरात्र के मौके पर यह त्योहार मां दुर्गा और काली के अनेक रूपों की झांकियां भी देखने को मिली. इस दौरान श्रीराम लक्ष्मण सहित उनका समस्त परिवार और दरबार की झांकियां भी देखने को मिली. यह त्योहार दुर्गा पूजा के साथ-साथ भगवान श्री राम की रावण पर विजय को लेकर भी मनाया जाता है.

श्रीराम लला की झांकी में मुस्लिम सुदाय के लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लगाये जय श्रीराम के नारे
इसमें शस्त्रों और शास्त्रों का विधि विधान से पूजन किया जाता है. इस त्योहार में आपसी मित्रता और सौहार्द अयोध्या में देखने को मिली. यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और माता की झांकियां निकालते हुए श्री राम के चरणों में पुष्प वर्षा की. अनीश खान उर्फ बबलू खान ने इसका प्रतिनिधित्व किया.

विजयादशमी पर पूरे अयोध्या में जगह-जगह मां भगवती दुर्गा, काली और भगवान श्री राम के समस्त रूप और उनके दरबारों की झांकियां निकाली गई. इस दौरान सभी लोग उत्साह पूर्वक नाचते गाते हुए दिखे. जिले में झांकियों का दौर जीआईसी मैदान, साहबगंज, बेनीगंज चौक, घंटाघर, हनुमानगढ़ी, तुलसी स्मारक और नया घाट सहित कई इलाकों में भव्य निकाली गई.

Intro:अयोध्या. देशभर में दशहरे का पावन त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है शारदीय नवरात्रि के मौके पर यह त्यौहार मां दुर्गा काली के अनेक रूपों की झांकियों के रूप में निकालते हुए लोग उत्साहित हैं। इस दौरान श्री राम लक्ष्मण और उनका समस्त परिवार और दरबार की झांकियां भी देखने को मिले यह त्यौहार दुर्गा पूजा के साथ-साथ भगवान श्री राम की रावण पर विजय को लेकर भी मनाया जाता है इसमें शस्त्रों शास्त्रों का विधि विधान से पूजन भी किया जाता है इसे आपसी मित्रता और सौहार्द के लिए भी मनाया जाता है यह सौहार्द एक बार फिर से अयोध्या में देखने को मिला भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या इतनी पावन और पवित्र है यहां मित्रता का संदेश देते हुए हिंदू और मुस्लिम दोनों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और माता की झांकियां लगाते हुए श्री चरणों में पुष्प वर्षा की.



Body:अयोध्या में एक ऐतिहासिक और अलौकिक छटा देखने को तब मिली जब भगवान श्री राम और उनके दरबार समेत मां दुर्गा की प्रतिमाओं की झांकियों में मुस्लिम परिवार झूमते हुए नजर आए की झांकियां मुस्लिम परिवारों ने आगे बढ़ाते हुए जयकारे लगाए और इसमें प्रमुख तौर पर मुस्लिमों की तरफ से अनीश खान उर्फ बबलू खान ने प्रतिनिधित्व किया। हम आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ाने के लिए भगवान श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं वहीं हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि हम अनीश खान की इस पहल का स्वागत करते हैं और अन्य सभी लोगों से चाहते हैं कि वह भी ऐसा ही भाईचारा दिखाते हुए आगे आए और भगवान श्री राम के पावन स्थली पर मंदिर निर्माण को आगे बढ़ाएं।Conclusion:आज पूरे अयोध्या में जगह-जगह मां भगवती दुर्गा काली और भगवान श्री राम के समस्त रूप और उनके दरबारों की झांकियां निकाली गई इस दौरान सभी लोग उत्साहित रहे और नाचते गाते हुए दिखे. अयोध्या में झांकियों का दौर जीआईसी मैदान साहबगंज बेनीगंज चौक घंटाघर हनुमानगढ़ी तुलसी स्मारक नया घाट समित कई इलाकों में भव्य निकाली गई।
Byte अनीस खान सामाजिक कार्यकर्ता अयोध्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.