अयोध्या: अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला आने के बाद से ही सभी समुदाय लगभग संतुष्ट नजर आ रहे हैं. वहीं कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले का सभी स्वागत भी कर रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने अयोध्या पहुंचकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है. दरअसल मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने रामलला को 60 फीट की हरे रंग की चुनरी भेंट की है. इस चुनरी में भगवा रंग से श्रीराम जय श्रीराम लिखा गया है.
रामलला के लिए भेंट है यह चुनरी: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच
चुनरी भेंट करने वाले आजम खान ने कहा कि यह चुनरी रामलला के मंदिर बनने की खुशी में हमारी पहली भेंट है, क्योंकि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच हमेशा से ही राम मंदिर के पक्ष में बोलता आया है. वहीं राम मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि जो लोग हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाकर आपसी सौहार्द खराब करना चाहते हैं, उनके लिए यह चुनरी एक बड़ा आईना है. उन्होंने कहा कि वह लोग देखें कि हिंदू-मुस्लिम किस तरह से अयोध्या में एक होकर आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं.
श्रीरामलला के मंदिर में विराजमान होते ही अर्पित होगी चुनरी: आचार्य सत्येंद्र दास
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान के द्वारा चुनरी भेंट करने पर आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि बहुत अच्छी बात है. हमारे यहां सातों दिन रामलला को अलग-अलग रंग का कपड़ा भेंट किया जाता है. यह हरा रंग बुधवार को रामलला को उढ़ाया जाता है. इसलिए रामलला के लिए जो यह चुनरी समर्पित कर रहे हैं, मैं उनको धन्यवाद देता हूं. साथ ही उन्होंने वादा किया है कि जिस दिन रामलला मंदिर में विराजमान होंगे, पहले दिन ही भगवान राम को यह चुनरी अर्पित करेंगे.
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अध्यक्ष का धन्यवाद: आचार्य सत्येंद्र दास
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अध्यक्ष को धन्यवाद करते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि हम उनके विचारों और भावनाओं का सम्मान करते हैं. उनकी रामलला के प्रति आस्था और भावना के लिए प्रभु राम उन पर कृपा बनाए रहें.