ETV Bharat / state

अयोध्या में विरोध के बाद बैकफुट पर आया मुस्लिम कॉलेज, हिंदू छात्रों को बुलाकर दिया एडमिशन

अयोध्या जिले के फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में दो हिंदू छात्रों के नाम काटने के मामले में विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर नजर आ रहा है. स्कूल प्रशासन ने छात्रों को बुलाकर प्रवेश दिया है.

etv bharat
फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:39 PM IST

अयोध्याः रौनाही क्षेत्र में स्थित फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में दो हिंदू छात्रों के नाम काटने के मामले में स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर नजर आ रहा है. सोशल मीडिया में इस मामले को लेकर विरोध शुरू हुआ तो विद्यालय ने निलंबित किए गए दोनों छात्रों में से एक को बुलाकर दोबारा प्रवेश दे दिया है. वहीं, दूसरे छात्र ने प्रवेश लेने से इंकार कर दिया.

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय के प्रबंधक व छात्रों का बयान लिया गया. जिसमें यह पाया गया कि इंटरवल के दौरान छात्रों में धार्मिक चर्चा के बाद विवाद हुआ था. स्कूल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों का नाम काट दिया था. इसके बाद एक बच्चे को बुलाकर दोबारा प्रवेश दे दिया गया है. लेकिन दूसरे छात्र सौरभ यादव ने दोबरा नाम लिखवाने से इंकार कर दिया है.

पढ़ेंः मुस्लिम कॉलेज से दो हिंदू छात्रों को किया गया निष्कासित, जानिए क्या है आरोप?

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय का कहना है कि इस मामले को धार्मिकता से न देखा जाए, यह केवल बच्चों का विवाद था. फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल प्रबंधन को क्लीन चिट दे दी है. वहीं, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी, जिस छात्र सौरव यादव का स्कूल में नाम काटा था, उस ने आरोप लगाया था कि विद्यालय में धर्म विशेष से जुड़ी गतिविधियां ज्यादा होती हैं. विद्यालय में भारत माता की जय नहीं बोला जाता. इसके बाद कई हिंदू संगठनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि अभी पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः रौनाही क्षेत्र में स्थित फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में दो हिंदू छात्रों के नाम काटने के मामले में स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर नजर आ रहा है. सोशल मीडिया में इस मामले को लेकर विरोध शुरू हुआ तो विद्यालय ने निलंबित किए गए दोनों छात्रों में से एक को बुलाकर दोबारा प्रवेश दे दिया है. वहीं, दूसरे छात्र ने प्रवेश लेने से इंकार कर दिया.

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय के प्रबंधक व छात्रों का बयान लिया गया. जिसमें यह पाया गया कि इंटरवल के दौरान छात्रों में धार्मिक चर्चा के बाद विवाद हुआ था. स्कूल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों का नाम काट दिया था. इसके बाद एक बच्चे को बुलाकर दोबारा प्रवेश दे दिया गया है. लेकिन दूसरे छात्र सौरभ यादव ने दोबरा नाम लिखवाने से इंकार कर दिया है.

पढ़ेंः मुस्लिम कॉलेज से दो हिंदू छात्रों को किया गया निष्कासित, जानिए क्या है आरोप?

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडेय का कहना है कि इस मामले को धार्मिकता से न देखा जाए, यह केवल बच्चों का विवाद था. फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल प्रबंधन को क्लीन चिट दे दी है. वहीं, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी, जिस छात्र सौरव यादव का स्कूल में नाम काटा था, उस ने आरोप लगाया था कि विद्यालय में धर्म विशेष से जुड़ी गतिविधियां ज्यादा होती हैं. विद्यालय में भारत माता की जय नहीं बोला जाता. इसके बाद कई हिंदू संगठनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि अभी पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.