ETV Bharat / state

मुनि चिदानंद सरस्वती ने चम्पत राय को समर्पित की 51 लाख की निधि

राम मंदिर निधि समपर्ण अभियान के तहत परमार्थ निकेतन के प्रबंधक मुनि चिदानंद सरस्वती ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय को 51 लाख की समर्पण धनराशि समर्पित की. वहीं 50 मुस्लिम परिवारों ने संघ कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार के समक्ष अपना समर्पण प्रस्तुत किया.

अयोध्या महोत्सव.
अयोध्या महोत्सव.
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:46 PM IST

अयोध्याः राम मंदिर निधि समपर्ण अभियान के तहत अयोध्या महोत्सव में लगाये गये कैंप में मॉडल का दर्शन और समपर्ण करने के लिए रामभक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान शनिवार को परमार्थ निकेतन के प्रबंधक मुनि चिदानंद सरस्वती ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय को 51 लाख की समर्पण धनराशि समर्पित की. वहीं 50 मुस्लिम परिवारों ने संघ कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार के समक्ष अपना समर्पण प्रस्तुत किया.

अयोध्या महोत्सव में भक्ति का संचार
अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि राजा राम की अयोध्या थीम पर बने महोत्सव में पूरे प्रांगण को राममय किया गया है. श्रीराम प्रवेश द्वार, राम कला गांव, राम मंडप, रामकला दीर्घा आगंतुकों में आस्था व भक्ति का संचार कर रहे हैं. निधि समपर्ण समर्पण अभियान राममंदिर से स्वयं को जोड़ने का अवसर रामभक्तों को प्रदान कर रहा है.

भोजपुरी सितारे अयोध्या महोत्सव के मंच पर मौजूद रहेंगे
हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को भोजपुरी सितारें अयोध्या महोत्सव के मंच पर मौजूद रहेंगे. शाम को पांच बजे भोजपुरी सिने अवार्ड शो का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, चिंटू पाण्डेय, आम्रपाली दूबे, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी सहित करीब 70 फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे.

अयोध्याः राम मंदिर निधि समपर्ण अभियान के तहत अयोध्या महोत्सव में लगाये गये कैंप में मॉडल का दर्शन और समपर्ण करने के लिए रामभक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान शनिवार को परमार्थ निकेतन के प्रबंधक मुनि चिदानंद सरस्वती ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय को 51 लाख की समर्पण धनराशि समर्पित की. वहीं 50 मुस्लिम परिवारों ने संघ कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार के समक्ष अपना समर्पण प्रस्तुत किया.

अयोध्या महोत्सव में भक्ति का संचार
अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि राजा राम की अयोध्या थीम पर बने महोत्सव में पूरे प्रांगण को राममय किया गया है. श्रीराम प्रवेश द्वार, राम कला गांव, राम मंडप, रामकला दीर्घा आगंतुकों में आस्था व भक्ति का संचार कर रहे हैं. निधि समपर्ण समर्पण अभियान राममंदिर से स्वयं को जोड़ने का अवसर रामभक्तों को प्रदान कर रहा है.

भोजपुरी सितारे अयोध्या महोत्सव के मंच पर मौजूद रहेंगे
हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को भोजपुरी सितारें अयोध्या महोत्सव के मंच पर मौजूद रहेंगे. शाम को पांच बजे भोजपुरी सिने अवार्ड शो का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, चिंटू पाण्डेय, आम्रपाली दूबे, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी सहित करीब 70 फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.