अयोध्या: गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू के तत्वाधान में तारुन स्थित डाक बंगले पर श्रीरामजन्मभूमि निधि समपर्ण अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर थे. इस कार्यक्रम में 52 लाख रुपये की निधि समर्पित की गई. इसमें विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने 21 लाख रुपये की राशि राममंदिर निर्माण के लिए समर्पित की. इस दौरान श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा भी मौजूद रहे. आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश धन संग्रह नही बल्कि जनसंग्रह है.
गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने 21 लाख रुपये की राशि राममंदिर निर्माण के लिए समर्पित की. उन्होंने कहा कि यह भगवान को भक्त के श्रद्धापूर्वक समपर्ण का पुनीत अभियान है.इससे अधिकाधिक लोग भगवान राम की जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर से जुड़ सकेंगे. विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना का उद्गम स्थल अयोध्या है. रामलला का मंदिर निर्माण होने से वैश्विक स्तर पर रामराज्य की अवधारणा प्रसारित होगी, जिससे सर्वे भवन्तु सुखिनः की विचारधारा को सम्बल मिलेगा.
सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कर रही काम रामराज्य की परिकल्पना को आत्मसात करते हुए केन्द्र व प्रदेश की सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है. बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ पात्रों को प्रदान किया जा रहा है. केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में किसान, गरीब व मजदूर हैं. योजनाओं की श्रृखलाओं के माध्यम से इनके विकास को गति प्रदान की गई है.इस अवसर पर पूर्व प्रमुख गिरजेश वर्मा, फयाराम वर्मा, पवन तिवारी, शुभम तिवारी, मुन्नीलाल वर्मा, अतुल कुमार शुक्ला, गुड्डू दूबे, संतोष तिवारी, तूफानी यादव, प्रेम वर्मा, दिलीप कुमार वर्मा, राजेश वर्मा मौजूद रहे.