ETV Bharat / state

अयोध्या जंक्शन पर अधेड़ ने ट्रेन से कटकर दी जान, यात्रियों में मचा हड़कंप - अयोध्या रेलवे स्टेशन में अधेड़ ने की आत्महत्या

अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. मौत का खौफनाक मंजर देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की चीख निकल गई. काफी देर तक स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. आइये खबर में पूरा मामला जान लेते हैं.

etv bharat
आत्महत्या
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 5:05 PM IST

अयोध्या: शहर के रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस से कटकर एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे. इसके चलते स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई है.

अयोध्या जंक्शन के चौकी प्रभारी जीआरपी अशोक पाठक के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने दूसरी पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी, जबकि पहली पटरी खाली थी. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर लखनऊ की ओर से आ रही साबरमती एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची तो स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि करीब 48 वर्षीय एक अधेड़ क्षत-विक्षत अवस्था में पटरी पर पड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें- मेरठ: लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस की टीम ने मौके से भीड़ को हटाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अधेड़ ने आत्महत्या क्यों की है? फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई है. इसके लिए आसपास के पुलिस स्टेशनों में मामले की सूचना दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: शहर के रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस से कटकर एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. घटना के दौरान स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे. इसके चलते स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई है.

अयोध्या जंक्शन के चौकी प्रभारी जीआरपी अशोक पाठक के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के सामने दूसरी पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी, जबकि पहली पटरी खाली थी. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर लखनऊ की ओर से आ रही साबरमती एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची तो स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि करीब 48 वर्षीय एक अधेड़ क्षत-विक्षत अवस्था में पटरी पर पड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें- मेरठ: लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस की टीम ने मौके से भीड़ को हटाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अधेड़ ने आत्महत्या क्यों की है? फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई है. इसके लिए आसपास के पुलिस स्टेशनों में मामले की सूचना दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.