अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में सर्दी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि शहर में तापमान 3.5 डिग्री के करीब रहा. रविवार और सोमवार की रात इस साल की सबसे सर्द रातों में से एक रही. सर्दी ने बिना घर और बिस्तर के रात गुजारने वालों को सबसे ज्यादा परेशान किया. ठंड में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाले तमाम रिक्शा, टेंपो चालक शहर के चौराहों पर जलने वाले अलाव के सहारे अपनी रात गुचार लेते थे. इस बार ठंड में शहर में अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. अलाव जलाने वाले स्थानों पर लकड़ी या तो गीली है या तो इतनी कम है कि कुछ ही देर में जल जा रही है. नगर निगम की उपेक्षा के चलते ठंड से गरीब लोग बेहाल हैं.
पारा 3.5 डिग्री तक गिरा, ठंड में गीली लकड़ियां डाल रहा निगम - अयोध्या नगर आयुक्त विशाल सिंह
धार्मिक नगरी अयोध्या में पारा लगातार गिरता जा रहा है. इसके बाद भी ठंड से बचाव के लिए शहर में समुचित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं हो पाई है. जिन स्थानों पर अलाव जल रहे हैं, वहां लकड़ियां गीली हैं. देखें रिपोर्ट-
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में सर्दी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि शहर में तापमान 3.5 डिग्री के करीब रहा. रविवार और सोमवार की रात इस साल की सबसे सर्द रातों में से एक रही. सर्दी ने बिना घर और बिस्तर के रात गुजारने वालों को सबसे ज्यादा परेशान किया. ठंड में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाले तमाम रिक्शा, टेंपो चालक शहर के चौराहों पर जलने वाले अलाव के सहारे अपनी रात गुचार लेते थे. इस बार ठंड में शहर में अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. अलाव जलाने वाले स्थानों पर लकड़ी या तो गीली है या तो इतनी कम है कि कुछ ही देर में जल जा रही है. नगर निगम की उपेक्षा के चलते ठंड से गरीब लोग बेहाल हैं.