अयोध्या: रामनगरी के संतों ने राम मंदिर को भव्य और विशाल बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है प्रस्तावित मॉडल के आधार पर बनने वाला राम मंदिर छोटा है. इसका आकार बढ़ाने की आवश्यकता है. वहीं संतों ने ट्रस्ट की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि ट्रस्ट अपनी बैठकों में पंचायती व्यवस्था का पालन नहीं कर रहा.
राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र की कार्यप्रणाली से अयोध्या के संतों में नाराजगी है. उन्होंने कहा है कि ट्रस्ट की बैठकों में महज औपचारिकता निभाई जा रही हैं. संतों से मंदिर निर्माण को लेकर राय नहीं ली जा रही. अयोध्या के संतों ने शनिवार को एक अहम बैठक की. यह बैठक दिगंबर अखाड़ा में की गई, जिसमें दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, निर्वाणी अखाड़ा के महंत धर्मदास, रसिक पीठाधीश्वर जानकी घाट मंदिर के महंत जनमेजय शरण, उदासीन आश्रम के महंत डॉ. भरत दास, दंत धावन कुंड के महंत नारायनाचारी शामिल हुए.
अयोध्या: संतों ने ट्रस्ट की कार्य प्रणाली पर उठाया सवाल, कहा- पंचायती व्यवस्था का नहीं हो रहा पालन
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में संतों की बैठक महंत सुरेश दास के आह्वान पर की गई. इस बैठक में संतों ने ट्रस्ट की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि ट्रस्ट अपनी बैठकों में पंचायती व्यवस्था का पालन नहीं कर रहा.
अयोध्या: रामनगरी के संतों ने राम मंदिर को भव्य और विशाल बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है प्रस्तावित मॉडल के आधार पर बनने वाला राम मंदिर छोटा है. इसका आकार बढ़ाने की आवश्यकता है. वहीं संतों ने ट्रस्ट की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि ट्रस्ट अपनी बैठकों में पंचायती व्यवस्था का पालन नहीं कर रहा.
राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र की कार्यप्रणाली से अयोध्या के संतों में नाराजगी है. उन्होंने कहा है कि ट्रस्ट की बैठकों में महज औपचारिकता निभाई जा रही हैं. संतों से मंदिर निर्माण को लेकर राय नहीं ली जा रही. अयोध्या के संतों ने शनिवार को एक अहम बैठक की. यह बैठक दिगंबर अखाड़ा में की गई, जिसमें दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, निर्वाणी अखाड़ा के महंत धर्मदास, रसिक पीठाधीश्वर जानकी घाट मंदिर के महंत जनमेजय शरण, उदासीन आश्रम के महंत डॉ. भरत दास, दंत धावन कुंड के महंत नारायनाचारी शामिल हुए.