अयोध्याः अवध यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा में मंगलवार को एक परीक्षार्थी नकल के पुर्जों के साथ पकड़ा गया. परीक्षा के दौरान नियुक्त सचल दल ने परीक्षा केंद्र के कक्ष की सघन जांच की. जिसमें एक परीक्षार्थी नकल के सामान के साथ पकड़ा गया. यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल की परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाये हैं. जहां करीब 670 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
अवध यूनिवर्सिटी की MBBS प्रथम की परीक्षा
यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के प्रथम प्रोफेशनल की परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर करीब 670 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इस दौरान सचल दल ने एक परीक्षार्थी को नकल के सामान के साथ पकड़ लिया. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह के निर्देश पर परीक्षा को नकलविहीन बनाये रखने के लिए केंद्रों पर पर्वेक्षक नियुक्त किये गये हैं. दो परीक्षा केंद्रों में अंबेडकर नगर का महामाया मेडिकल कॉलेज और लखनऊ का बाबा हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कॉलेज शामिल है. इन केंद्रों पर कुल 5 मेडिकल कॉलेजों की परीक्षाएं हो रही हैं. यहां विश्वविद्यालय के शिक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है.
परीक्षा को पारदर्शिता के साथ खत्म कराने के लिए कुलपति प्रोफेसर सिंह के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है. प्रदेश सरकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल में परीक्षा सुबह 11 बजे से 2 बजे तक यूनिवर्सिटी के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर हो रही है.