अयोध्या: कैंट स्टेडियम सदर बाजार में स्व. विक्रम चन्द्र मेमोरियल ओपेन फुटबाल टूर्नामेंट का सोमवार को शुभारंभ हुआ. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने स्व. विक्रम चन्द्र के चित्र पर माल्यापर्ण करके किया. इसके बाद उन्होंने ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अभय सिंह रहे.
![स्व. विक्रम चन्द्र के चित्र पर माल्यापर्ण करते महपौर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-ayodhya-footbal-tournant-ka-mahapaur-ne-kiya-udghatan-up10103_18012021192705_1801f_1610978225_28.jpg)
'खेल से एकता की भावना का होता है विकास'
इस दौरान मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि खेल से एकता का भाव विकसित होता है. एकता से ही विजय का मार्ग प्रशस्त होता है. साथ ही खेल से शरीर भी स्वथ्य रहता है.
![खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते महापौर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-ayodhya-footbal-tournant-ka-mahapaur-ne-kiya-udghatan-up10103_18012021192705_1801f_1610978225_52.jpg)
चौथे मैच में निषाद क्लब 1-0 से विजयी रहा
तीसरा मैच एक्स आर्मी व मजेस्टिक के मध्य खेला गया जिसमें एक्स आर्मी 2-0 व तक्षशिला तथा निषाद क्लब के बीच खेले गये चौथे मैच में निषाद क्लब 1-0 से विजयी रहा. उद्घाटन सत्र के दौरान अंकुर सिंह सभापति सहकारी सभा, अविनाश कुमार सायम खान, धर्मु सिंह, विजय सोनकर, शदाब आलम, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे.