ETV Bharat / state

अयोध्या में सामूहिक विवाह : 3900 से ज्यादा जोड़ों की हुई शादी, योगी ने दिया आशीर्वाद

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 8:34 PM IST

अयोध्या में आयोजित सामूहिक विवाह (Mass Marriage Ceremony) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 3915 जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इनमें 138 मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे. अयोध्या मंडल के जनपद अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी, अमेठी, अम्बेडकरनगर के जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल हुए.

अयोध्या में सामूहिक विवाह
अयोध्या में सामूहिक विवाह

अयोध्या : उत्तर प्रदेश श्रम विभाग एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से संयुक्त रूप से श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम (Mass Marriage Ceremony) राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अयोध्या मण्डल के जनपद अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी, अमेठी, अम्बेडकरनगर के 3915 जोड़ों का शादी समारोह आयोजित किया गया.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि इस वृहद सामूहिक विवाह समारोह (Mass Marriage Ceremony) का भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में आयोजित किया जाना अपने आप में ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस है और आज ही के दिन बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर ने हमें विश्व का सबसे अच्छा संविधान दिया था. उसी में यह व्यवस्था है कि हम सभी लोग बराबर हैं. उसी की कड़ी में आज श्रमिकों के लड़के-लड़कियों की शादी में पूरा उत्तर प्रदेश सरकार भाग ले रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ें - गाजियाबाद: सीएम योगी की मौजूदगी में होगी 2100 जोड़ों की शादी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार मजदूरों की ही नहीं, गरीबों की शादी के लिए भी समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विवाह समारोह आयोजित कर रही है. इसका पूरा खर्चा भी उठा रही है. इस सहायता से जहां इसमें स्वजातीय विभाग के लोगों को 55 हजार प्रति पुत्री, अंतरजातीय विवाह के लिए 61 हजार प्रति पुत्री एवं प्रत्येक वर-वधू के उत्साह के लिए 5 हजार धनराशि दी जाती है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

श्रमिकों की सामाजिक सहायता के लिए 2 लाख की आर्थिक सहायता तथा 5 लाख का बीमा भी किया जाता है. ऐसे विवाह समारोह के आयोजन से बाल विवाह एवं दहेज आदि जैसी कुप्रथाओं पर रोक लग रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि इस शादी समारोह में 138 मुस्लिम जोड़ों ने भी अपना निकाह किया है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जोड़ों को मंच पर बुलाकर आर्शीवाद देकर उन्हें सम्मानित भी किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या : उत्तर प्रदेश श्रम विभाग एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से संयुक्त रूप से श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम (Mass Marriage Ceremony) राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अयोध्या मण्डल के जनपद अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी, अमेठी, अम्बेडकरनगर के 3915 जोड़ों का शादी समारोह आयोजित किया गया.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि इस वृहद सामूहिक विवाह समारोह (Mass Marriage Ceremony) का भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में आयोजित किया जाना अपने आप में ऐतिहासिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस है और आज ही के दिन बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर ने हमें विश्व का सबसे अच्छा संविधान दिया था. उसी में यह व्यवस्था है कि हम सभी लोग बराबर हैं. उसी की कड़ी में आज श्रमिकों के लड़के-लड़कियों की शादी में पूरा उत्तर प्रदेश सरकार भाग ले रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ें - गाजियाबाद: सीएम योगी की मौजूदगी में होगी 2100 जोड़ों की शादी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार मजदूरों की ही नहीं, गरीबों की शादी के लिए भी समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विवाह समारोह आयोजित कर रही है. इसका पूरा खर्चा भी उठा रही है. इस सहायता से जहां इसमें स्वजातीय विभाग के लोगों को 55 हजार प्रति पुत्री, अंतरजातीय विवाह के लिए 61 हजार प्रति पुत्री एवं प्रत्येक वर-वधू के उत्साह के लिए 5 हजार धनराशि दी जाती है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

श्रमिकों की सामाजिक सहायता के लिए 2 लाख की आर्थिक सहायता तथा 5 लाख का बीमा भी किया जाता है. ऐसे विवाह समारोह के आयोजन से बाल विवाह एवं दहेज आदि जैसी कुप्रथाओं पर रोक लग रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि इस शादी समारोह में 138 मुस्लिम जोड़ों ने भी अपना निकाह किया है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जोड़ों को मंच पर बुलाकर आर्शीवाद देकर उन्हें सम्मानित भी किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.