अयोध्या : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सभी पदाधिकारियों को समारोह पूर्वक शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल, महानगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, जिला अध्यक्ष अतुल सिंह मंचासीन रहे.
'अयोध्या के विकास में बाधक भी नहीं बनेंगे'
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अयोध्या उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि वो व्यापारियों के साथ हैं. व्यापारी भाइयों का उत्पीड़न सरकार नहीं कर पाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अयोध्या के विकास में बाधक भी नहीं बनेंगे.
आप सब जानते हैं किसी भी अधिग्रहण की एक प्रक्रिया होती है
अयोध्या उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि अफवाहों से बचना होगा. आप सब जानते हैं कि किसी भी अधिग्रहण की एक प्रक्रिया होती है. उन्होंने बताया कि पहले व्यापारियों के पास नोटिस आएगी, उसके बाद वो आपत्ति लगाएंगे, फिर कोई प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. जैसा कि आप सब भगवान श्रीराम जी की मूर्ति जमीन अधिग्रहण में देख चुके हैं.
![समारोह पूर्वक बाजार समितियों ने ग्रहण की शपथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-ayodhya-udyog-vyapar-pratinidhi-mandal-ke-padadhikariyo-ne-lee-shapath-up-10103_14012021110037_1401f_1610602237_538.jpg)
'व्यापार को भी नष्ट नहीं होने देंगे'
अयोध्या उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि अयोध्या उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अयोध्या के व्यापारी भाइयों को यह अश्वासन देता है कि सरकार जब तक हमसे बात नहीं करेगी, हमसे समन्वय स्थापित नहीं करेगी, तब तक चौड़ीकरण नहीं होगा. यह छोटी प्रक्रिया नहीं है हमारे लिए व्यापारी हित सर्वोपरि है. हम विकास में बाधक नहीं बनेंगे लेकिन हम व्यापार को भी नष्ट नहीं होने देंगे. भगवान का मंदिर बनेगा हमारा व्यापार बढ़ेगा हमें राजनीत नहीं करनी है.
उन्होंने बताया कि अनिल मौर्य, श्यामसुंदर कसेरा, आनंद गुप्ता, राकेश यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रमोद साहू, ध्रुव कुमार गुप्ता, अजय राय, अनूप गुप्ता, घनश्याम अग्रहरि, सरदार मनप्रीत सिंह को उपाध्यक्ष, ध्रुव कुमार मोदनवाल को संगठन मंत्री, अनीश गुप्ता, अजय बाजपेई, विनोद गुप्ता, रामजी केसरवानी मंत्री, अनिल अग्रहरी को उपमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
इस अवसर पर संगठन के जिला महामंत्री ज्ञान केसरवानी, महानगर महामंत्री अरुण अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष नीरज जयसवाल, जिला संगठन मंत्री सरदार जसप्रीत सिंह, अयोध्या नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, प्रेम सागर मिश्रा, सुफल चंद्र मौर्य , नंदलाल गुप्ता, सरदार कवलजीत सिंह, वरिष्ठ व्यापारी अनूप गुप्ता, अचल गुप्ता आदि मौजूद रहे.