ETV Bharat / state

अयोध्या: सड़क हादसे में 16 घायल, 2 की हालत गंभीर - अयोध्या में सड़क हादसा

अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 16 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र से 5 अलग-अलग पिकअप वाहनों में सवार होकर श्रद्धालु अयोध्या में सावन के मंगलवार पर दर्शन के लिए आ रहे थे. इस दौरान एक पिकअप की ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें 16 श्रद्धालु घायल हो गए.

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा.
अयोध्या में भीषण सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 1:52 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 16 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र से 5 अलग-अलग पिकअप वाहनों में सवार होकर श्रद्धालु अयोध्या में सावन के मंगलवार पर दर्शन के लिए आ रहे थे, लेकिन अयोध्या में दर्शन करने के पहले ही 5 वाहनों के काफिले में शामिल एक पिक अप वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 16 श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं, 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.

एसएसआई शमशाद अली ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के आरकुना चौराहा के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. जिसमें 16 श्रद्धालु घायल हो गए. जिनमें 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है पिकअप वाहन के चालक को नींद की झपकी आ गई. जिसके चलते पिकअप ट्रक से जाकर टकरा गई. सभी श्रद्धालु राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और अयोध्या में सावन के पहले मंगलवार पर दर्शन और पूजन करने के लिए आ रहे थे, लेकिन इससे पहले ही आरकुना चौराहे के पास हादसे का शिकार हो गए.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या.
हादसे के शिकार लोगों में जूली पुत्री संतराम, आदर्श पुत्र वीरेंद्र चौरसिया, लक्ष्मी पत्नी संतोष कुमार, रीता पत्नी राम राज, रानी पत्नी रंगनाथ, उर्मिला पत्नी रामखेलावन, उषा पत्नी शिव प्रकाश, आशा पत्नी जयप्रकाश शामिल है. इन सभी को इलाज के लिए अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो श्रद्धालुओं की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं- अयोध्या में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 16 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र से 5 अलग-अलग पिकअप वाहनों में सवार होकर श्रद्धालु अयोध्या में सावन के मंगलवार पर दर्शन के लिए आ रहे थे, लेकिन अयोध्या में दर्शन करने के पहले ही 5 वाहनों के काफिले में शामिल एक पिक अप वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें 16 श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं, 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.

एसएसआई शमशाद अली ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के आरकुना चौराहा के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. जिसमें 16 श्रद्धालु घायल हो गए. जिनमें 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है पिकअप वाहन के चालक को नींद की झपकी आ गई. जिसके चलते पिकअप ट्रक से जाकर टकरा गई. सभी श्रद्धालु राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और अयोध्या में सावन के पहले मंगलवार पर दर्शन और पूजन करने के लिए आ रहे थे, लेकिन इससे पहले ही आरकुना चौराहे के पास हादसे का शिकार हो गए.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या.
हादसे के शिकार लोगों में जूली पुत्री संतराम, आदर्श पुत्र वीरेंद्र चौरसिया, लक्ष्मी पत्नी संतोष कुमार, रीता पत्नी राम राज, रानी पत्नी रंगनाथ, उर्मिला पत्नी रामखेलावन, उषा पत्नी शिव प्रकाश, आशा पत्नी जयप्रकाश शामिल है. इन सभी को इलाज के लिए अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो श्रद्धालुओं की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं- अयोध्या में मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत

Last Updated : Jul 27, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.