ETV Bharat / state

व्यापारियों के हित के लिए सिर्फ समाजवादी पार्टी करती है कामः संजय गर्ग - यूपी चुनाव 2022

शहर के देवकाली बाईपास के निकट एक गेस्ट हाउस में समाजवादी व्यापार सभा के मंडलीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने व्यापारियों के हित के लिए जितना काम किया है. आजादी के बाद आज तक किसी भी सरकार ने व्यापारियों के लिए उतना काम नहीं किया.

सपा के व्यापार सभा में बोलते संजय गर्ग
सपा के व्यापार सभा में बोलते संजय गर्ग
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 7:14 PM IST

अयोध्या : समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज अयोध्या में मंडलीय सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया. सम्मेलन के माध्यम से आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प लिया. शहर के देवकाली बाईपास के निकट एक गेस्ट हाउस में समाजवादी व्यापार सभा के मंडलीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने व्यापारियों के हित के लिए जितना काम किया है आजादी के बाद आज तक किसी भी सरकार ने व्यापारियों के लिए उतना काम नहीं किया.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में ही चुंगी और तहबाजारी जैसे कानून खत्म किए गए. इसके अलावा धारा 3/7 और इंस्पेक्टर राज को समाप्त करने में भी समाजवादी पार्टी की ही महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने व्यापारी नेताओं को राजनीति में भी भागीदार बनाया और तमाम व्यापारियों को सांसद विधायक और मंत्री बनाकर व्यापारियों को सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि व्यापारी के हित में जो भी कार्य होंगे वह आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश सरकार करेगी.

सपा के व्यापार सभा में बोलते संजय गर्ग
सपा के व्यापार सभा में बोलते संजय गर्ग
सपा ने सोचा है व्यापारियों का हित
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अलावा व्यापारियों के हितों की सोच रखने वाला कोई दूसरा दल नहीं है. यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर प्रदेश की जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है. समाज के हर वर्ग का इस बार समाजवादी पार्टी को समर्थन मिल रहा है. ऐसे में व्यापारियों का साथ मिलने के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है. महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तन ने कहा कि व्यापारी एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लें.
व्यापारियों के दम पर बनेगी अगली सपा सरकार
व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनूचा ने कहा कि व्यापारियों के हित की बात समाजवादी पार्टी के अलावा कोई दूसरा दल नहीं सोचता है. ऐसे में व्यापारियों को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में लामबंद होना चाहिए. कार्यक्रम के आयोजक व समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने इस मौके पर आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सपा सरकार ने व्यापारियों के हितों के लिए जो कार्य किए हैं वह मील का पत्थर बन चुके हैं.

अयोध्या के व्यापारी नेता नन्दू गुप्ता व बद्री त्रिपाठी ने अयोध्या के व्यापारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग को एक ज्ञापन दिया, जिसमें व्यापारियों के दुकान व मकान जो फोर लेन में जा रहा है उसके बदले वहां का व्यापारी दुकान के बदले दुकान व मकान के बदले मकान चाह रहा है. उन्होंने अयोध्या के पीड़ित व्यापारियों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने की बात कही.

पढ़ें- ओवैसी की पार्टी का एलान, जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़े मुख्तार

अयोध्या : समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज अयोध्या में मंडलीय सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया. सम्मेलन के माध्यम से आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प लिया. शहर के देवकाली बाईपास के निकट एक गेस्ट हाउस में समाजवादी व्यापार सभा के मंडलीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने व्यापारियों के हित के लिए जितना काम किया है आजादी के बाद आज तक किसी भी सरकार ने व्यापारियों के लिए उतना काम नहीं किया.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में ही चुंगी और तहबाजारी जैसे कानून खत्म किए गए. इसके अलावा धारा 3/7 और इंस्पेक्टर राज को समाप्त करने में भी समाजवादी पार्टी की ही महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने व्यापारी नेताओं को राजनीति में भी भागीदार बनाया और तमाम व्यापारियों को सांसद विधायक और मंत्री बनाकर व्यापारियों को सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि व्यापारी के हित में जो भी कार्य होंगे वह आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश सरकार करेगी.

सपा के व्यापार सभा में बोलते संजय गर्ग
सपा के व्यापार सभा में बोलते संजय गर्ग
सपा ने सोचा है व्यापारियों का हित
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अलावा व्यापारियों के हितों की सोच रखने वाला कोई दूसरा दल नहीं है. यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर प्रदेश की जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है. समाज के हर वर्ग का इस बार समाजवादी पार्टी को समर्थन मिल रहा है. ऐसे में व्यापारियों का साथ मिलने के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है. महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तन ने कहा कि व्यापारी एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लें.
व्यापारियों के दम पर बनेगी अगली सपा सरकार
व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनूचा ने कहा कि व्यापारियों के हित की बात समाजवादी पार्टी के अलावा कोई दूसरा दल नहीं सोचता है. ऐसे में व्यापारियों को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में लामबंद होना चाहिए. कार्यक्रम के आयोजक व समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने इस मौके पर आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सपा सरकार ने व्यापारियों के हितों के लिए जो कार्य किए हैं वह मील का पत्थर बन चुके हैं.

अयोध्या के व्यापारी नेता नन्दू गुप्ता व बद्री त्रिपाठी ने अयोध्या के व्यापारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग को एक ज्ञापन दिया, जिसमें व्यापारियों के दुकान व मकान जो फोर लेन में जा रहा है उसके बदले वहां का व्यापारी दुकान के बदले दुकान व मकान के बदले मकान चाह रहा है. उन्होंने अयोध्या के पीड़ित व्यापारियों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने की बात कही.

पढ़ें- ओवैसी की पार्टी का एलान, जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़े मुख्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.