ETV Bharat / state

आज अयोध्या आयेंगे महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, जानिए कैसा है प्लान ?

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे आज यूपी के अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं. उद्धव ठाकरे यहां रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं कई संतों ने सीएम ठाकरे के दौरे पर विरोध जताया है.

etv bharat
आज अयोध्या आयेंगे उद्धव ठाकरे ( फाइल फोटो )
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 4:04 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 7:59 AM IST

अयोध्या: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर 7 मार्च को श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र में दर्शन के लिए आ रहे हैं, जिसे लेकर अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम उद्धव ठाकरे के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई. मुंबई से तकरीबन 4 हजार कार्यकर्ता स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे हैं.

अयोध्या में शिवसैनिकों का जमावड़ा.

जानिए कैसा रहेगा सीएम उद्धव ठाकरे का दौरा

सीएम उद्धव ठाकरे 7 मार्च को मुंबई के सांताक्रुज हावई पट्टी से सुबह 9 बजे प्राइवेट प्लेन से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 11 बजे पहुंचेंगे. लखनऊ पहुंचने पर शिवसैनिक सीएम उद्धव ठाकरे का स्वागत करेंगे. 11 बजकर 15 मिनट पर सीएम ठाकरे का काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर अयोध्या के लिए रवाना होगा. बाराबंकी में 12 बजे शिवसेना कार्यकर्ता सीएम उद्धव ठाकरे का स्वागत करेंगे. वहीं 1 बजे अयोध्या पहुंचने पर सीएम उद्धव ठाकरे का शिवसेना कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. 1 बजकर 35 मिनट पर सीएम ठाकरे पंचशील होटल पहुंचेंगे. इसके बाद वे पंचशील होटल से निकलकर दर्शन के लिए राम जन्मभूमि क्षेत्र प्रस्थान करेंगे. सीएम उद्धव ठाकरे 4 बजकर 20 मिनट पर श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचेंगे. इस दौरान वे अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ रामलला का दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम ठाकरे 4 बजकर 55 मिनट पर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

सीएम उद्धव ठाकरे का अयोध्या में स्वागत है: महंत नृत्य गोपाल दास

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर बयान दिया है. नृत्य गोपाल दास का कहना है कि अयोध्या में आनेवाले हर व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए. हम सीएम उद्धव ठाकरे का अयोध्या की धरती पर स्वागत करते हैं. दरअसल, महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर शिवसेना ने सरकार बनाई है, इसे लेकर अयोध्या के कुछ संतों में नाराजगी है. अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि कहीं अयोध्या में सीएम उद्धव ठाकरे को काले झंडे न दिखाए जाए. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे का अयोध्या में स्वागत है: महंत नृत्य गोपाल दास

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने संतों के विरोध पर कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा कि अयोध्या आने वाले हर व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए. सीएम उद्धव ठाकरे का भी सम्मान होना चाहिए. उनका विरोध करने वाले संत गलत हैं.

सरकार के 100 दिन पूरे करने का श्रेय भगवान राम को जाता है- शिवसेना सांसद

शिवसेना सांसद राजन विचारे ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार के 100 दिन पूरे करने का श्रेय भगवान राम को जाता है. इसके लिए हम सब बड़ी श्रद्धा से भगवान राम का दर्शन करने आए हैं. महाराष्ट्र में हमारी सरकार गरीबों, किसानों की सरकार है. राम मंदिर के निर्माण पर सांसद राजन ठाकरे ने बताया कि हम यहां दर्शन करने आए हैं, न कि किसी प्रकार की राजनीति करने. हमारा मकसद मंदिर निर्माण का था जो हो रहा है.

शिवसेना सांसद राजन विचारे से खास बातचीत

रामलला के आशीर्वाद से महाराष्ट्र में हमारी सरकार महाराष्ट्र में चल रही है. महाराष्ट्र राज्य देश का अच्छा राज्य बने ऐसी हमारी कामना है. भगवान राम से हम अच्छी सरकार चलाने के लिए आर्शीवाद मांगेंगे. हम विश्वास दिलाते हैं कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. वहीं शिवसेना सांसद राजन ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की तारीफ करते कहा कि सीएम योगी इस समय अच्छा काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 7 मार्च को अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे, कोरोना की वजह से सरयू आरती में नहीं होंगे शामिल

अयोध्या: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर 7 मार्च को श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र में दर्शन के लिए आ रहे हैं, जिसे लेकर अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम उद्धव ठाकरे के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई. मुंबई से तकरीबन 4 हजार कार्यकर्ता स्पेशल ट्रेन से अयोध्या पहुंचे हैं.

अयोध्या में शिवसैनिकों का जमावड़ा.

जानिए कैसा रहेगा सीएम उद्धव ठाकरे का दौरा

सीएम उद्धव ठाकरे 7 मार्च को मुंबई के सांताक्रुज हावई पट्टी से सुबह 9 बजे प्राइवेट प्लेन से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 11 बजे पहुंचेंगे. लखनऊ पहुंचने पर शिवसैनिक सीएम उद्धव ठाकरे का स्वागत करेंगे. 11 बजकर 15 मिनट पर सीएम ठाकरे का काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर अयोध्या के लिए रवाना होगा. बाराबंकी में 12 बजे शिवसेना कार्यकर्ता सीएम उद्धव ठाकरे का स्वागत करेंगे. वहीं 1 बजे अयोध्या पहुंचने पर सीएम उद्धव ठाकरे का शिवसेना कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. 1 बजकर 35 मिनट पर सीएम ठाकरे पंचशील होटल पहुंचेंगे. इसके बाद वे पंचशील होटल से निकलकर दर्शन के लिए राम जन्मभूमि क्षेत्र प्रस्थान करेंगे. सीएम उद्धव ठाकरे 4 बजकर 20 मिनट पर श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचेंगे. इस दौरान वे अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ रामलला का दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम ठाकरे 4 बजकर 55 मिनट पर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

सीएम उद्धव ठाकरे का अयोध्या में स्वागत है: महंत नृत्य गोपाल दास

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे पर बयान दिया है. नृत्य गोपाल दास का कहना है कि अयोध्या में आनेवाले हर व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए. हम सीएम उद्धव ठाकरे का अयोध्या की धरती पर स्वागत करते हैं. दरअसल, महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर शिवसेना ने सरकार बनाई है, इसे लेकर अयोध्या के कुछ संतों में नाराजगी है. अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि कहीं अयोध्या में सीएम उद्धव ठाकरे को काले झंडे न दिखाए जाए. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे का अयोध्या में स्वागत है: महंत नृत्य गोपाल दास

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने संतों के विरोध पर कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा कि अयोध्या आने वाले हर व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए. सीएम उद्धव ठाकरे का भी सम्मान होना चाहिए. उनका विरोध करने वाले संत गलत हैं.

सरकार के 100 दिन पूरे करने का श्रेय भगवान राम को जाता है- शिवसेना सांसद

शिवसेना सांसद राजन विचारे ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार के 100 दिन पूरे करने का श्रेय भगवान राम को जाता है. इसके लिए हम सब बड़ी श्रद्धा से भगवान राम का दर्शन करने आए हैं. महाराष्ट्र में हमारी सरकार गरीबों, किसानों की सरकार है. राम मंदिर के निर्माण पर सांसद राजन ठाकरे ने बताया कि हम यहां दर्शन करने आए हैं, न कि किसी प्रकार की राजनीति करने. हमारा मकसद मंदिर निर्माण का था जो हो रहा है.

शिवसेना सांसद राजन विचारे से खास बातचीत

रामलला के आशीर्वाद से महाराष्ट्र में हमारी सरकार महाराष्ट्र में चल रही है. महाराष्ट्र राज्य देश का अच्छा राज्य बने ऐसी हमारी कामना है. भगवान राम से हम अच्छी सरकार चलाने के लिए आर्शीवाद मांगेंगे. हम विश्वास दिलाते हैं कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. वहीं शिवसेना सांसद राजन ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की तारीफ करते कहा कि सीएम योगी इस समय अच्छा काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 7 मार्च को अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे, कोरोना की वजह से सरयू आरती में नहीं होंगे शामिल

Last Updated : Mar 7, 2020, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.