अयोध्या: इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस यात्रा को लेकर जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. वहीं विपक्ष यात्रा और यात्रा में शामिल लोगों पर कई सवाल उठा रहा है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर अयोध्या के साधु संत नाराज हैं. सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम (Salman Khurshid Compares Rahul Gandhi To Lord Ram) से और कांग्रेस की तुलना भारत से करने पर अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के प्रमुख पुजारी राजू दास आग बबूला हो उठे हैं. महंत ने सलमान खुर्शीद का सिर कलम करने वाले 21 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.
राजू दास ने सलमान खुर्शीद से सवाल किया है कि आखिरकार राहुल गांधी की तुलना मोहम्मद साहब से क्यों नहीं की? राजू दास ने कहा कि वह जानते हैं कि अगर वह ऐसा करेंगे तो उनके ही समाज के लोग उनका सिर तन से जुदा कर देंगे. इस तरह के नेता अक्सर हमारे सनातन धर्म और हमारे देवी देवताओं का उपहास उड़ाते हैं. ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए. महंत राजू दास ने कहा कि हम देश के युवा वर्ग से अपील करते हैं कि जिन कांग्रेस के नेताओं ने भगवान राम के अस्तित्व को कभी स्वीकार नहीं किया, उनका मजाक उड़ाया, आज वहीं नेता राहुल गांधी जैसे नेता की तुलना भगवान राम से कर रहे हैं. ऐसे लोगों का सिर तन से जुदा होना चाहिए. उन्होंने एलान करते हुए कहा कि जो भी यह काम करेगा, उसे वह 21 करोड़ रुपये का इनाम देंगे.
महंत राजू दास ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा से ही सनातन धर्म के खिलाफ रहे हैं. इन्होंने हमारे देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया है. हमारे भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया है और आज सलमान खुर्शीद जैसे नेता भगवान राम को आदर्श बता रहे हैं. उनकी तुलना राहुल गांधी से कर रहे हैं. इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे नेताओं का सिर तन से जुदा होना चाहिए.
सलमान खुर्शीद के विवादित बयान पर नाराज हुए मथुरा के साधु-संत
उधर, वृंदावन के नाराज साधु-संतों ने कहा कि सलमान खुर्शीद की मानसिकता खराब हो गई है. वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा ने विवादित बयान की निंदा करते हुए कहा है मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तुलना राहुल गांधी से की गई, यह बहुत ही दुखद है. कांग्रेस ने हमेशा से अयोध्या में भगवान राम का जो केस न्यायालय में चल रहा था उसका विरोध किया है कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी विरोध किया था. कांग्रेस की मानसिकता खराब है. अखिल भारत हिंदू महासभा के ऊपर भी जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने झूठे मुकदमे मथुरा में लिखवाए हैं. यह लोग हिंदुओं को वोट बैंक के लिए यूज करते हैं. इनका हिंदुओं और सनातन धर्म से कोई लेना देना नहीं है. यह लोग चुनाव में हिंदुओं को याद करते हैं. उसके बाद भूल जाते हैं. इनकी विचारधारा और इस्लाम की विचारधारा दोनों की एक है. राहुल गांधी चुनाव के समय पर जनेऊ पहन लेते हैं. जब चुनाव खत्म हो जाता है तो विदेश यात्रा पर चले जाते हैं.
क्या है सलमान खुर्शीद का बयान
उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से पहले भी बवाल शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से कर दी है. उन्होंने ने कहा कि भगवान राम' की खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती है तो कभी-कभी खड़ाऊं लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं. भरत जी उनकी खड़ाऊं लेकर चलते हैं. खड़ाऊं लेकर हम यूपी में चले हैं, यूपी में खड़ाऊ पहुंच गई है तो राम भी पहुंचेंगे, यह हमारा विश्वास है.
यह भी पढ़ें: फैमिली कोर्ट में केस, महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात, पोल खुली पति बना दुश्मन