ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता उदित राज के विवादित बयान पर भड़के महंत राजू दास - उदित राज का विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के संत कांग्रेस के नेता उदित राज के बयान के बाद नाराज हैं. इस बारे में बात करते हुए महंत राजू दास ने कहा है कि उदित राज को कुछ भी कहने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उनकी पार्टी ने ही देश में धर्म आधारित विभाजन किया था. इसलिए आज उन्हें हिंदू धर्म संस्कृति और परंपरा पर बोलने का कोई हक नहीं है.

महंत राजू दास
महंत राजू दास
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 1:11 AM IST

अयोध्या: अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले कांग्रेस के नेता उदित राज एक बार फिर अपने बयान को लेकर बीजेपी और हिन्दू संगठनों के निशाने पर हैं. उनके बयान को लेकर जहां बीजेपी के बड़े नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है, वहीं अयोध्या के संत उनसे बेहद नाराज हैं.

उदित राज ने असम सरकार द्वारा मदरसों की सरकारी आर्थिक सहायता रोके जाने पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा यूपी सरकार को भी कुंभ आयोजन के लिए सरकारी धन नहीं खर्च करना चाहिए. उनके इस बयान पर अयोध्या में हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत महंत राजू दास ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. महंत राजू दास ने कहा है कि उदित राज को कुछ भी कहने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उनकी पार्टी ने ही देश में धर्म आधारित विभाजन किया था. इसलिए आज उन्हें हिंदू धर्म संस्कृति और परंपरा पर बोलने का कोई हक नहीं है.

महंत राजू दास

हनुमान गढ़ी में स्थित अपने आश्रम पर पत्रकारों से बात करते हुए महंत राजू दास ने कहा कि जहां से देश विरोधी विचारधारा पनपती है, जहां से आतंकियों को फंडिंग की जाती है उन्हें किस बात की सरकारी मदद दी जाए. उदित राज जिस पार्टी के लिए आज काम कर रहे हैं उसी पार्टी के आकाओं ने देश में धर्म आधारित विभाजन किया था, तब वह कहां थे उन्होंने क्यों नहीं विरोध किया. राजू दास ने कहा कि आज किस आधार पर वह हिंदू धर्म, पंथ-संप्रदाय और हमारी परंपरा पर इस तरह का बयान जारी कर रहे हैं. महंत राजू दास ने कहा कि हिंदू धर्म ने हमेशा वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा पर काम किया है. हमारी संस्कृति हमारी विचारधारा पर प्रतिबंध लगाने का बयान देने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उदित राज को अपनी भाषा बदलनी चाहिए हम उनके बयान की कड़ी निंदा करते हैं.

अयोध्या: अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले कांग्रेस के नेता उदित राज एक बार फिर अपने बयान को लेकर बीजेपी और हिन्दू संगठनों के निशाने पर हैं. उनके बयान को लेकर जहां बीजेपी के बड़े नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है, वहीं अयोध्या के संत उनसे बेहद नाराज हैं.

उदित राज ने असम सरकार द्वारा मदरसों की सरकारी आर्थिक सहायता रोके जाने पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा यूपी सरकार को भी कुंभ आयोजन के लिए सरकारी धन नहीं खर्च करना चाहिए. उनके इस बयान पर अयोध्या में हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत महंत राजू दास ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. महंत राजू दास ने कहा है कि उदित राज को कुछ भी कहने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. उनकी पार्टी ने ही देश में धर्म आधारित विभाजन किया था. इसलिए आज उन्हें हिंदू धर्म संस्कृति और परंपरा पर बोलने का कोई हक नहीं है.

महंत राजू दास

हनुमान गढ़ी में स्थित अपने आश्रम पर पत्रकारों से बात करते हुए महंत राजू दास ने कहा कि जहां से देश विरोधी विचारधारा पनपती है, जहां से आतंकियों को फंडिंग की जाती है उन्हें किस बात की सरकारी मदद दी जाए. उदित राज जिस पार्टी के लिए आज काम कर रहे हैं उसी पार्टी के आकाओं ने देश में धर्म आधारित विभाजन किया था, तब वह कहां थे उन्होंने क्यों नहीं विरोध किया. राजू दास ने कहा कि आज किस आधार पर वह हिंदू धर्म, पंथ-संप्रदाय और हमारी परंपरा पर इस तरह का बयान जारी कर रहे हैं. महंत राजू दास ने कहा कि हिंदू धर्म ने हमेशा वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा पर काम किया है. हमारी संस्कृति हमारी विचारधारा पर प्रतिबंध लगाने का बयान देने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उदित राज को अपनी भाषा बदलनी चाहिए हम उनके बयान की कड़ी निंदा करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.