अयोध्या: भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को वापस भारत लाने की मांग को लेकर अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास 12 अक्टूबर यानि सोमवार की सुबह 5:00 बजे से अपने आश्रम पर आमरण अनशन करने के लिए बैठेंगे. आपको बता दें कि इससे पूर्व भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर परमहंस दास ने सप्ताह भर आमरण अनशन किया था और चर्चा में आ गए थे. वहीं एक बार फिर से उन्होंने आमरण अनशन की घोषणा करके सरगर्मी फैला दी है.
अयोध्या: एक बार फिर आमरण अनशन पर बैठेंगे महंत परमहंस दास - अयोध्या खबर
अयोध्या में महंत परमहंस दास एक बार फिर आमरण अनशन पर बैठेने जा रहे हैं. पहले भी वह राम मंदिर के लिए सप्ताह भर से अधिक समय तक आमरण अनशन कर चुके हैं. इस बार वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आमरण अनशन करेंगे. उनका यह अनसन सोमवार की सुबह से शुरु होगा.
अयोध्या: भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को वापस भारत लाने की मांग को लेकर अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास 12 अक्टूबर यानि सोमवार की सुबह 5:00 बजे से अपने आश्रम पर आमरण अनशन करने के लिए बैठेंगे. आपको बता दें कि इससे पूर्व भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर परमहंस दास ने सप्ताह भर आमरण अनशन किया था और चर्चा में आ गए थे. वहीं एक बार फिर से उन्होंने आमरण अनशन की घोषणा करके सरगर्मी फैला दी है.