ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे लखनऊ डीआरम ने यात्री सुविधाओं का लिया जायजा, बोले- मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा ट्रैक दोहरीकरण - Lucknow Division DRM Suresh Kumar Sapra

लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन निरीक्षण किया. रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्य पर डीआरएम ने कहा कि मार्च 2024 तक अकबरपुर बाराबंकी रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा.

ि
ि
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 9:01 PM IST

लखनऊ रेल मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा

अयोध्याः लखनऊ रेल मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा सोमवार को अयोध्या के दौरे पर रहे. उन्होंने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने कहा कि संरक्षा और यात्री सुविधा निरीक्षण के दो मुख्य मुद्दे रहे. उसमें जो भी सुधार हो सकता है, उसको लेकर अधिकारियों के साथ चर्च की गई है.

ट्रैक दोहरीकरण का कार्य पूरा हुए बिना समय से ट्रेनों का संचालन मुश्किल
प्लेटफार्म पर भारी भीड़ देखकर स्थानीय अधिकारियों से डीआरएम ने उसकी वजह पूछी. दरअसल, गुजरात के सूरत जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस लेट होने की वजह से प्लेटफार्म पर भारी भीड़ रही. ट्रेन के लेट होने पर डीआरएम ने कहा कि रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य होने के कारण अक्सर ट्रेन लेट हो रही है. जहां पर सिंगल लाइन है, उसका असर आने वाली ट्रेन पर भी पड़ता है. हालांकि लेट हुई ट्रेन का समय मेकअप करने का प्रयास किया जाएगा.

मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा ट्रैक दोहरीकरण का काम
रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्य पर डीआरएम ने कहा कि मार्च 2024 तक अकबरपुर बाराबंकी रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के तर्ज पर अयोध्या कैंट के कायाकल्प के कार्य शुरू होने पर डीआरएम ने कहा कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का डीपीआर रेल मंत्रालय की संस्था राइट्स बना रही है. डीपीआर इसी महीने के अंत तक प्रधान कार्यालय को भेज दिया जाएगा. डीपीआर स्वीकृत होने के बाद अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का कार्य शुरू हो जाएगा.

पढ़ेंः काम पूरा होते ही बदल सकता है लखनऊ के इस रेलवे स्टेशन का नाम, गृह मंत्रालय के ग्रीन सिग्नल का इंतजार

लखनऊ रेल मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा

अयोध्याः लखनऊ रेल मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा सोमवार को अयोध्या के दौरे पर रहे. उन्होंने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने कहा कि संरक्षा और यात्री सुविधा निरीक्षण के दो मुख्य मुद्दे रहे. उसमें जो भी सुधार हो सकता है, उसको लेकर अधिकारियों के साथ चर्च की गई है.

ट्रैक दोहरीकरण का कार्य पूरा हुए बिना समय से ट्रेनों का संचालन मुश्किल
प्लेटफार्म पर भारी भीड़ देखकर स्थानीय अधिकारियों से डीआरएम ने उसकी वजह पूछी. दरअसल, गुजरात के सूरत जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस लेट होने की वजह से प्लेटफार्म पर भारी भीड़ रही. ट्रेन के लेट होने पर डीआरएम ने कहा कि रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य होने के कारण अक्सर ट्रेन लेट हो रही है. जहां पर सिंगल लाइन है, उसका असर आने वाली ट्रेन पर भी पड़ता है. हालांकि लेट हुई ट्रेन का समय मेकअप करने का प्रयास किया जाएगा.

मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा ट्रैक दोहरीकरण का काम
रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्य पर डीआरएम ने कहा कि मार्च 2024 तक अकबरपुर बाराबंकी रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के तर्ज पर अयोध्या कैंट के कायाकल्प के कार्य शुरू होने पर डीआरएम ने कहा कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का डीपीआर रेल मंत्रालय की संस्था राइट्स बना रही है. डीपीआर इसी महीने के अंत तक प्रधान कार्यालय को भेज दिया जाएगा. डीपीआर स्वीकृत होने के बाद अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का कार्य शुरू हो जाएगा.

पढ़ेंः काम पूरा होते ही बदल सकता है लखनऊ के इस रेलवे स्टेशन का नाम, गृह मंत्रालय के ग्रीन सिग्नल का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.