ETV Bharat / state

फसाड लाइट से जगमगाएगी रामनगरी, इन धार्मिक स्थलों पर लगाई जाएगी

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:45 PM IST

अयोध्या में 37 धार्मिक स्थल को फसाड लाइट से जगमगाने की योजना है. भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के विकास के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट की पहली किस्त जारी कर दी है.

Etv Bharat
अयोध्या विकास के लिए योगी सरकार ने जारी की बजट की पहली किस्त

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के विकास को लेकर संकल्पित केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं की कड़ी में 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों को फ़साड लाइटों से जगमगाने की योजना है. जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में विकसित और स्थापित करने के दृष्टिगत अयोध्या धाम का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. अयोध्या धाम को जोड़ने वाले विभिन्न सम्पर्क मार्गो का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही अयोध्या व उसके आसपास विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक कुंडों, मठ-मंदिरों, आश्रमों एवं पर्यटन स्थलों का विकास एवं निर्माण किया जा रहा है. जनपद के 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट एवं पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकासध्निर्माण कार्य के लिए 68.80 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही 34.55 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है.

इसे भी पढ़े-1.91 करोड़ विद्यार्थियों को CM योगी ने दिए 1200 रुपए, ड्रेस व स्टेशनरी के लिए अभिभावकों के खाते में भेजे पैसे

अगले 5 महीने के अंदर पूरे कर दिए जाएंगे सभी निर्माण कार्य: जिलाधिकारी ने बताया कि 37 धार्मिक स्थलों जानकी घाट, बड़ा स्थान, दशरथ भवन मंदिर, लक्ष्मण किला, मंगल भवन, अक्षरी मंदिर, राम कचेहरी मंदिर, ब्रम्ह कुण्ड गुरूद्वारा, सियाराम किला, दिगम्बर अखाड़ा, तुलसी चौरा मंदिर, कौशल्या घाट मंदिर, भारत महल मंदिर, हनुमान मंदिर, कालेराम मंदिर, नेपाली मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, मायूर मंदिर, राम गुलेला मंदिर, करतलिया बाबा मंदिर, तिवारी मंदिर, वेद मंदिर, सिंघम मंदिर, गारापुर मंदिर, मणिराम दास छावनी मंदिर, बरेली मंदिर, रंग महल मंदिर, सीशराज महल मंदिर, मोतीहारी मंदिर, महादेव मंदिर, राम पुस्तकालय मंदिर, विद्या देवी मंदिर, देवीकाली कुण्ड मंदिर के बिल्डिंग एवं आर्ट संरक्षण कार्य के साथ ही पेंटिंग, लाइटिंग अरेस्ट्रो, फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज (टाॅयलेट, क्लाक रूम, ड्रिंकिंग वाटर एण्ड शू रेक), स्ट्रीट फर्नीचर (स्ट्रीट लाइट, बेंचस, डस्टबिन, रेलिंग फुटपाथ), सीसीटीवी आदि कार्य कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सभी स्थानों पर जल्द कार्य शुरु करने और आगंणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यों को दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये जाएंगें.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के विकास को लेकर संकल्पित केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं की कड़ी में 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों को फ़साड लाइटों से जगमगाने की योजना है. जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में विकसित और स्थापित करने के दृष्टिगत अयोध्या धाम का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. अयोध्या धाम को जोड़ने वाले विभिन्न सम्पर्क मार्गो का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही अयोध्या व उसके आसपास विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक कुंडों, मठ-मंदिरों, आश्रमों एवं पर्यटन स्थलों का विकास एवं निर्माण किया जा रहा है. जनपद के 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट एवं पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकासध्निर्माण कार्य के लिए 68.80 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही 34.55 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है.

इसे भी पढ़े-1.91 करोड़ विद्यार्थियों को CM योगी ने दिए 1200 रुपए, ड्रेस व स्टेशनरी के लिए अभिभावकों के खाते में भेजे पैसे

अगले 5 महीने के अंदर पूरे कर दिए जाएंगे सभी निर्माण कार्य: जिलाधिकारी ने बताया कि 37 धार्मिक स्थलों जानकी घाट, बड़ा स्थान, दशरथ भवन मंदिर, लक्ष्मण किला, मंगल भवन, अक्षरी मंदिर, राम कचेहरी मंदिर, ब्रम्ह कुण्ड गुरूद्वारा, सियाराम किला, दिगम्बर अखाड़ा, तुलसी चौरा मंदिर, कौशल्या घाट मंदिर, भारत महल मंदिर, हनुमान मंदिर, कालेराम मंदिर, नेपाली मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, मायूर मंदिर, राम गुलेला मंदिर, करतलिया बाबा मंदिर, तिवारी मंदिर, वेद मंदिर, सिंघम मंदिर, गारापुर मंदिर, मणिराम दास छावनी मंदिर, बरेली मंदिर, रंग महल मंदिर, सीशराज महल मंदिर, मोतीहारी मंदिर, महादेव मंदिर, राम पुस्तकालय मंदिर, विद्या देवी मंदिर, देवीकाली कुण्ड मंदिर के बिल्डिंग एवं आर्ट संरक्षण कार्य के साथ ही पेंटिंग, लाइटिंग अरेस्ट्रो, फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज (टाॅयलेट, क्लाक रूम, ड्रिंकिंग वाटर एण्ड शू रेक), स्ट्रीट फर्नीचर (स्ट्रीट लाइट, बेंचस, डस्टबिन, रेलिंग फुटपाथ), सीसीटीवी आदि कार्य कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सभी स्थानों पर जल्द कार्य शुरु करने और आगंणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यों को दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये जाएंगें.

यह भी पढ़े-सीमा हैदर की जांच के बीच सहारनपुर से यूपी ATS ने दो घुसपैठियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.