अयोध्या: उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक अयोध्या के एक गर्ल्स कॉलेज में पहुंचे. इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने सभी प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछली सरकार से बेहतर काम कर रही है.
मीडिया से बात करते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय अब तक की सबसे बेहतर सरकार चल रही है. इस सरकार ने प्रदेश में गुंडाराज और अवैध वसूली को खत्म किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिनको इससे तकलीफ है, वो वही लोग हैं जो गुंडों के ठेकेदार थे. इस समय योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है.
वहीं वकीलों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि हमने वकीलों के लिए बहुत काम किया है. उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान करने का प्लान बनाया गया है, जिससे आने वाले समय मे बहुत बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा. लोगों को जल्दी और समय से न्याय मिलने से उनकी आधी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
वहीं अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने को लेकर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया को अपना कार्यकाल याद करना चाहिए. जब निर्दोष गरीबों पर ही मुकदमें होते थे. हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.