ETV Bharat / state

प्रदेश की कानून व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त: तेज नारायण पांडेय

पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने कानपुर की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार और राज्य की कानून व्यवस्था पर बड़ा हमला बोला है. पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.

पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय के साथ सपा कार्यकर्ता
पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय के साथ सपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:48 PM IST

अयोध्या: पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने कानपुर की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और मौजूदा प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. वहीं पूर्व मंत्री ने शहर के नया घाट से सआदतगंज फोरलेन के प्रस्ताव पर विरोध जताया है.

अयोध्या में सांसद लल्लू सिंह व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने नया घाट से सआदतगंज तक फोरलेन सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजा है. यह सड़क अयोध्या और फैजाबाद के मुख्य बाजारों से होकर गुजरती है. सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव यदि शासन की ओर से मंजूर हो जाता है, तो सड़क के दोनों ओर बनीं कई दुकानों और मकानों को गिराया जाएगा.

'सपा स्थानीय निवासियों के साथ'
पूर्व की सपा सरकार में वन राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडेय ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि इस सड़क के फोरलेन बनने से स्थानीय निवासी और व्यापारियों को उक्त स्थान से हटना पड़ेगा. पूर्व वन राज्यमंत्री ने कहा है कि समाजवादी पार्टी स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के साथ है. सड़क के आसपास अतिक्रमण को हटाकर चौड़ीकरण किया जा सकता है. सड़क के फोरलेन बनने से लगभग 100 सालों से बने दुकान या मकान गिराए जाएंगे, यह उचित नहीं है.

'मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए'
इसके साथ ही कानपुर में पुलिस के जवानों की शहादत को लेकर पूर्व राज्य मंत्री ने मौजूदा प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पिछले साढ़े 3 साल के कार्यकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. प्रदेश में लोग परेशान हैं. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में मौजूदा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.

अयोध्या: पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने कानपुर की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और मौजूदा प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. वहीं पूर्व मंत्री ने शहर के नया घाट से सआदतगंज फोरलेन के प्रस्ताव पर विरोध जताया है.

अयोध्या में सांसद लल्लू सिंह व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने नया घाट से सआदतगंज तक फोरलेन सड़क का प्रस्ताव शासन को भेजा है. यह सड़क अयोध्या और फैजाबाद के मुख्य बाजारों से होकर गुजरती है. सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव यदि शासन की ओर से मंजूर हो जाता है, तो सड़क के दोनों ओर बनीं कई दुकानों और मकानों को गिराया जाएगा.

'सपा स्थानीय निवासियों के साथ'
पूर्व की सपा सरकार में वन राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडेय ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि इस सड़क के फोरलेन बनने से स्थानीय निवासी और व्यापारियों को उक्त स्थान से हटना पड़ेगा. पूर्व वन राज्यमंत्री ने कहा है कि समाजवादी पार्टी स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के साथ है. सड़क के आसपास अतिक्रमण को हटाकर चौड़ीकरण किया जा सकता है. सड़क के फोरलेन बनने से लगभग 100 सालों से बने दुकान या मकान गिराए जाएंगे, यह उचित नहीं है.

'मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए'
इसके साथ ही कानपुर में पुलिस के जवानों की शहादत को लेकर पूर्व राज्य मंत्री ने मौजूदा प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पिछले साढ़े 3 साल के कार्यकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. प्रदेश में लोग परेशान हैं. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में मौजूदा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.