ETV Bharat / state

अयोध्या: युवक के अपहरण के आरोपी ग्राम प्रधान के घर पर चली जेसीबी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में अपहृत युवक का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है. इतना ही नहीं, अपरहणकर्ता भी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. इसके बीच शनिवार को पुलिस ने अपहरण के आरोपी ग्राम प्रधान संजय वर्मा के घर को जेसीबी से गिरा दिया.

आरोपी ग्राम प्रधान के घर पर चली जेसीबी.
आरोपी ग्राम प्रधान के घर पर चली जेसीबी.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 11:57 AM IST

अयोध्या: जिले के हैदरगंज के कटौना गांव में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई हो रही है. शनिवार को पुलिस ने अपहरण के आरोपी ग्राम प्रधान संजय वर्मा के घर को जेसीबी से गिरा दिया.

बता दें कि बीती 9 अक्टूबर की सुबह हथियारों के दम पर एक युवक का अपहरण हुआ था. गांव के प्रधान पर युवक के अपरहरण का आरोप है. प्रधान ने खलिहान की जमीन पर अवैध निर्माण करा रखा था. शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने जमीन को मुक्त कराया.

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र हैदरगंज थाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी शेरबहादुर वर्मा के 21 वर्षीय बेटे आशीष वर्मा का उनके ही पड़ोसी से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. इसके रंजिश में ग्राम प्रधान संजय वर्मा ने अपने बेटों मोहित वर्मा, रोहित वर्मा, रवि वर्मा, संजय वर्मा और मनीराम वर्मा के साथ मिलकर आशीष वर्मा का अपहरण कर लिया था.

जानकारी देते एसपी.

लोगों का कहना था कि घटना 9 अक्टूबर की सुबह की है. जब आशीष व्यायाम करने के लिए गांव के पास में ही एक मैदान में जा रहा था, उसी समय बाइक सवार तीन युवकों ने हथियार के बल पर आशीष का अपहरण कर लिया. तब से अब तक आशीष का कोई पता नहीं चल सका है. मामले को लेकर शनिवार दोपहर स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के बाहर की सड़क को जामकर हंगामा किया. इसके बाद गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया और जाम खुलवाया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार ने खुद मोर्चा संभाला. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी और युवक की सकुशल वापसी के लिए टीमें लगा दीं. आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की गई. ग्राम प्रधान ने खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. शनिवार को पुलिसकर्मियों ने अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया और जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया. साथ ही गुमशुदा युवक की बरामदगी के प्रयास और तेज कर दिए गए हैं.

अयोध्या: जिले के हैदरगंज के कटौना गांव में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई हो रही है. शनिवार को पुलिस ने अपहरण के आरोपी ग्राम प्रधान संजय वर्मा के घर को जेसीबी से गिरा दिया.

बता दें कि बीती 9 अक्टूबर की सुबह हथियारों के दम पर एक युवक का अपहरण हुआ था. गांव के प्रधान पर युवक के अपरहरण का आरोप है. प्रधान ने खलिहान की जमीन पर अवैध निर्माण करा रखा था. शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने जमीन को मुक्त कराया.

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र हैदरगंज थाना क्षेत्र के कटौना गांव निवासी शेरबहादुर वर्मा के 21 वर्षीय बेटे आशीष वर्मा का उनके ही पड़ोसी से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. इसके रंजिश में ग्राम प्रधान संजय वर्मा ने अपने बेटों मोहित वर्मा, रोहित वर्मा, रवि वर्मा, संजय वर्मा और मनीराम वर्मा के साथ मिलकर आशीष वर्मा का अपहरण कर लिया था.

जानकारी देते एसपी.

लोगों का कहना था कि घटना 9 अक्टूबर की सुबह की है. जब आशीष व्यायाम करने के लिए गांव के पास में ही एक मैदान में जा रहा था, उसी समय बाइक सवार तीन युवकों ने हथियार के बल पर आशीष का अपहरण कर लिया. तब से अब तक आशीष का कोई पता नहीं चल सका है. मामले को लेकर शनिवार दोपहर स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के बाहर की सड़क को जामकर हंगामा किया. इसके बाद गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया और जाम खुलवाया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी एसएसपी दीपक कुमार ने खुद मोर्चा संभाला. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी और युवक की सकुशल वापसी के लिए टीमें लगा दीं. आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की गई. ग्राम प्रधान ने खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. शनिवार को पुलिसकर्मियों ने अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया और जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया. साथ ही गुमशुदा युवक की बरामदगी के प्रयास और तेज कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.