अयोध्या : मकर संक्रांति पर्व पर रामलला को नवीन वस्त्र धारण करा 28 वर्षों बाद विधि-विधान से खिचड़ी का भोग लगाया गया. इसकी पूर्व संध्या पर उन्हें 56 भोग अर्पित किया गया था.
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि मकर संक्रांति पर रामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला को खिचड़ी, पापड़, दही और अचार का भोग लगा. उन्होंने बताया कि रामनगरी में आज मकर संक्रांति मनाई गई है. भोग लगाने के बाद प्रसाद श्रद्धालुओं और रामलला की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों के बीच वितरित किया गया.
रामलला को धारण कराया गया नवीन वस्त्र
आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला को 28 वर्षों बाद विधि-विधान से मकर संक्रांति पर खिचड़ी का भोग लगा. इस अवसर पर रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम की ओर से अर्पित नवीन वस्त्र भी रामलला को धारण कराया गया.
![khichdi bhog to ramlala in ayodhya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10242347_1051_10242347_1610631115765.png)
मकर संक्रांति की पूर्व संध्या अर्थात अमावस्या को रामलला को 56 व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया. भोग में विविध प्रकार की मिठाइयां व नमकीन आदि शामिल था. इतना ही नहीं, रामलला को विजय ध्वज अर्पित किया गया. रामलला का प्रसाद पाकर श्रद्धालुओं के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी निहाल हो उठे.