ETV Bharat / state

जेपी नड्डा ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत... - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda ) आज अयोध्या के मिल्कीपुर (milkipur vidhan sabha) व रुदौली विधानसभा पहुंचे. उन्होंने क्षत्रिय बोर्डिंग में आयोजित रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. वही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान भी किया.

etv bharat
जेपी नड्डा व अखिलेश यादव
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 8:20 PM IST

अयोध्या: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पांचवें चरण की चुनाव का प्रचार राम नगरी अयोध्या से शुरू किया. भाजपा मिल्कीपुर (milkipur vidhan sabha) व रुदौली विधानसभा (rudauli vidhan sabha) पहुंचे. वहां उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन किया. साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया.

शहर के क्षत्रिय बोर्डिंग में आयोजित रैली में जेपी नड्डा ने राहुल गांधी व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. वही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान भी किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अब लोग हनुमान मंदिर जा रहे हैं. घंटी बजा रहे हैं और जो कभी चरणामृत नहीं लेते थे, वह चंदन भी लगा रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि अब घंटी बजाने से क्या होगा. 'अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत' अब क्या मिलेगा, घंटी बजाओ टीका लगाओ. अब कुछ नहीं मिलने वाला. आजकल ये नेता चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार में अपराधियों पर लगी है लगाम: स्वतंत्र देव सिंह

वहीं मुलायम सिंह यादव के जनसभा करने पर उंगली उठाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पूज्य पिताजी को जनसभा के लिए ले गए, जो अपने आप में संदेश दे रहा है कि अखिलेश यादव प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. अपने विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. पूज्य पिताजी जनसभा के लिए चले गए, इसका मतलब यह है कि जमीन ढीली हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पांचवें चरण की चुनाव का प्रचार राम नगरी अयोध्या से शुरू किया. भाजपा मिल्कीपुर (milkipur vidhan sabha) व रुदौली विधानसभा (rudauli vidhan sabha) पहुंचे. वहां उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन किया. साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया.

शहर के क्षत्रिय बोर्डिंग में आयोजित रैली में जेपी नड्डा ने राहुल गांधी व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. वही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान भी किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अब लोग हनुमान मंदिर जा रहे हैं. घंटी बजा रहे हैं और जो कभी चरणामृत नहीं लेते थे, वह चंदन भी लगा रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि अब घंटी बजाने से क्या होगा. 'अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत' अब क्या मिलेगा, घंटी बजाओ टीका लगाओ. अब कुछ नहीं मिलने वाला. आजकल ये नेता चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार में अपराधियों पर लगी है लगाम: स्वतंत्र देव सिंह

वहीं मुलायम सिंह यादव के जनसभा करने पर उंगली उठाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पूज्य पिताजी को जनसभा के लिए ले गए, जो अपने आप में संदेश दे रहा है कि अखिलेश यादव प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. अपने विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. पूज्य पिताजी जनसभा के लिए चले गए, इसका मतलब यह है कि जमीन ढीली हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.