ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मंदिर की नींव का काम पूरी गुणवत्ता के साथ शुरू करने पर जोर

रामनगरी में मंगलवार को भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की बैठक का अगला सत्र होगा. सोमवार को हुई बैठक में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर के नींव का काम पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द शुरू करने पर जोर दिया.

भव्य श्रीराम मंदिर की तस्वीर.
भव्य श्रीराम मंदिर की तस्वीर.
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:52 AM IST

अयोध्या: राम नगरी में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की पहले दिन की बैठक सम्पन्न हो गई है. मंगलवार को सर्किट हाउस में बैठक का अगला सत्र होगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार श्री राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन और पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र ने सोमवार सुबह सर्किट हाउस में बैठक की. उन्होंने पूर्व राम जन्मभूमि परिसर में जाकर राममंदिर निर्माण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया.

मंदिर की नींव का काम जल्द शुरू करने पर जोर
श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने टाटा कंसल्टेंसी और एलएनटी के इंजीनियरों के साथ मंदिर के नींव का काम पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द शुरू करने पर जोर दिया. टाटा कंसल्टेंसी और लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियरों की आईटी चेन्नई, आईआईटी रुड़की, आईआईटी कानपुर के विशेष वैज्ञानिकों के साथ बैठक हो चुकी है. नृपेंद्र मिश्र ने सर्किट हाउस में आगे की कार्य योजना को लेकर दूसरी बैठक की. इसमें निर्माण कार्य ठीक दिशा में आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई.

जानकारी देते राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी.

महायोजना पर आए 450 सुझाव पर हो रही समीक्षा
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार मंदिर के लिए जल्द ही फाइनल डिजाइन के साथ नींव का काम शुरू किया जाएगा. 67 एकड़ भूमि पर देशभर से महायोजना पर आए 450 सुझाव को लेकर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्ददेव गिरी महाराज समीक्षा कर रहे हैं. ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की जरूरत वाले कार्य चल रहे हैं और जमीन को मजबूत करने का काम शुरू होने वाला है. उन्होंने कहा कि चंदा इकट्ठा करना उद्देश्य नहीं है, बल्कि राम भक्तों तक पहुंचना हमारा उद्देश्य है, जिससे उनका सहयोग राम मंदिर को मिले.

ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार विहिप 4 लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से मिलकर राम मंदिर में सहयोग लेगी और उन परिवारों को भावनाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा. राम मंदिर मॉडल बनाने वाले आशीष सोमपुरा भी बैठक में शामिल रहे. साथ ही टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर और लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, ट्रस्टी महंत दिनेन्द्र दास भी बैठक में शामिल रहे.

अयोध्या: राम नगरी में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की पहले दिन की बैठक सम्पन्न हो गई है. मंगलवार को सर्किट हाउस में बैठक का अगला सत्र होगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार श्री राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन और पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र ने सोमवार सुबह सर्किट हाउस में बैठक की. उन्होंने पूर्व राम जन्मभूमि परिसर में जाकर राममंदिर निर्माण की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया.

मंदिर की नींव का काम जल्द शुरू करने पर जोर
श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने टाटा कंसल्टेंसी और एलएनटी के इंजीनियरों के साथ मंदिर के नींव का काम पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द शुरू करने पर जोर दिया. टाटा कंसल्टेंसी और लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियरों की आईटी चेन्नई, आईआईटी रुड़की, आईआईटी कानपुर के विशेष वैज्ञानिकों के साथ बैठक हो चुकी है. नृपेंद्र मिश्र ने सर्किट हाउस में आगे की कार्य योजना को लेकर दूसरी बैठक की. इसमें निर्माण कार्य ठीक दिशा में आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई.

जानकारी देते राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी.

महायोजना पर आए 450 सुझाव पर हो रही समीक्षा
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार मंदिर के लिए जल्द ही फाइनल डिजाइन के साथ नींव का काम शुरू किया जाएगा. 67 एकड़ भूमि पर देशभर से महायोजना पर आए 450 सुझाव को लेकर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्ददेव गिरी महाराज समीक्षा कर रहे हैं. ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की जरूरत वाले कार्य चल रहे हैं और जमीन को मजबूत करने का काम शुरू होने वाला है. उन्होंने कहा कि चंदा इकट्ठा करना उद्देश्य नहीं है, बल्कि राम भक्तों तक पहुंचना हमारा उद्देश्य है, जिससे उनका सहयोग राम मंदिर को मिले.

ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार विहिप 4 लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से मिलकर राम मंदिर में सहयोग लेगी और उन परिवारों को भावनाओं से जोड़ने का काम किया जाएगा. राम मंदिर मॉडल बनाने वाले आशीष सोमपुरा भी बैठक में शामिल रहे. साथ ही टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर और लार्सन एंड टूब्रो के इंजीनियर और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, ट्रस्टी महंत दिनेन्द्र दास भी बैठक में शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.