अयोध्या: बाबरी केस के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ विकास पर भी चर्चा आवश्यक है. राम नगरी के भीड़भाड़ वाले इलाकों की सड़कों का चौड़ीकरण, प्राचीन कुंडों का सौंदर्यीकरण और पार्किंग की व्यवस्था समेत शहर के विकास की योजनाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अंसारी ने कहा है कि जब पीएम अयोध्या आएंगे तो उन्हें इन सब बातों से भी अवगत कराना चाहिए.
'चारों भाइयों की मूर्ति की जाए स्थापित'
इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या राम के साथ उनके तीनों भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न की भी जन्मस्थली रही है. ऐसे में राम जन्मभूमि परिसर में राम के साथ उनके तीनों भाइयों की भी मूर्ति स्थापित की जानी चाहिए. इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री 5 अगस्त को अयोध्या आ रहे हैं, यहां बहुत सारी आवश्यकताएं हैं, जिन पर अयोध्या के विकास के लिए ध्यान देना आवश्यक है. चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में जिले में काम किए जाने की आवश्यकता है.
दरअसल अयोध्या विवाद के चलते लंबे समय से राम नगरी के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया. वर्तमान सरकार ने धर्म और संस्कृति आधार पर शहर के विकास का खाका खींचा है. वहीं दूसरी ओर पिछले 4 सालों से बन रहे मेडिकल कॉलेज का भवन अब तक तैयार नहीं हो पाया है. अयोध्या के एयरपोर्ट को कार्गो एयरपोर्ट के तौर पर विकसित करने की मांग सांसद लल्लू सिंह की ओर से उठाई गई थी, लेकिन इस दिशा में कोई कदम आगे नहीं बढ़ा है. राम नगरी की संकरी सड़कों पर जब श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है तो यहां चलना मुश्किल हो जाता है. शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है.