अयोध्या: जिले में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन और योग साधना शिविर का आयोजन किया गया. ओंकारनाथ मिशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश विदेश से सैकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए थे. इस आयोजन में मिशन की ओर से पाकिस्तान, नेपाल, भूटान और यूएसए से भी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन प्रशासन ने अयोध्या में पाकिस्तान से आए प्रतिनिधियों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी.
मिशन की ओर से पिछले करीब 50 से 60 वर्षों से यह संकल्प था
ओंकारनाथ मिशन के नेशनल प्रेसिडेंट पियनाथ चट्टोपाध्याय ने बताया कि मिशन की ओर से पिछले करीब 50 से 60 वर्षों से यह संकल्प था कि अयोध्या में राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो. सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जिसके चलते अयोध्या में मिशन की ओर से संकल्प की पूर्णाहुति होने पर राम नगरी में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया.
पाकिस्तान से आए 230 प्रतिनिधियों को अयोध्या में प्रवेश की अनुमति नहीं
मिशन की नेशनल प्रेसिडेंट पियनाथ चट्टोपाध्याय का कहना है कि देश-विदेश में इस मिशन से जुड़े करीब 5 करोड़ लोग हैं जो वर्षों से दुनिया में सनातन धर्म को मानते चले आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों समेत विदेशों से भी प्रतिनिधि अयोध्या में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन में आमंत्रित किए गए थे. नेपाल, भूटान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अमेरिका और पाकिस्तान से भी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. सुरक्षा कारणों के चलते विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों को अयोध्या में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है. अनुमति न होने के चलते पाकिस्तान से आए 230 प्रतिनिधि मथुरा में रुके हैं.
सम्मेलन में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का सम्मान
ओंकारनाथ मिशन की ओर से अयोध्या के सुरसरि मंदिर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन में बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को सम्मानित किया गया. उन्हें मिशन की ओर से अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान सामाजिक सौहार्द की दिशा में प्रयास के चलते सम्मान दिया गया.
चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत विट्ठल रामानंद की उपस्थिति में हो रही है. ओंकारनाथ मिशन की ओर से अयोध्या के सुरसरि मंदिर में विशेष पूजा की व्यवस्था की गई है. देशभर में मिशन से जुड़े बड़ी संख्या में प्रतिनिधि अयोध्या पहुंच रहे हैं.
-पियनाथ चट्टोपाध्याय, नेशनल प्रेसिडेंट, ओंकारनाथ मिशन
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: इकबाल अंसारी ने ढूंढी 5 एकड़ जमीन, बोले- सरकार हमें दिला दे, हम बनाएंगे अस्पताल-स्कूल