ETV Bharat / state

दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के प्रधान केंद्र का हुआ उद्घाटन - Divine yoga practice Aquarius

अयोध्या में दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट अयोध्या के तत्वाधान में 'दिव्य योग साधना कुंभ' का आयोजन किया जा रहा है. बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के प्रधान केंद्र का उद्घाटन किया गया.

अयोध्या में उद्घाटन कार्यक्रम.
अयोध्या में उद्घाटन कार्यक्रम.
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 5:34 AM IST

अयोध्या: भारतीय नव वर्ष 2077-78 बसंत ऋतु के पावन अवसर पर दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट अयोध्या के तत्वाधान में 'दिव्य योग साधना कुंभ' का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ माघ शुक्ल बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के प्रधान केंद्र के उद्घाटन के साथ ही हुआ.

अयोध्या में उद्घाटन कार्यक्रम.
अयोध्या में उद्घाटन कार्यक्रम.
धर्माचार्यों की रही मौजूदगी
हनुमानगढ़ी परिसर गोविन्द गढ़ में पीठ के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज, जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामदिनेशाचार्य, महंत दिलीप दास, महंत संतोष दास, नगर निगम अध्यक्ष ऋषिकेश उपाध्याय, बीजेपी महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व अन्य पूज्य संत जनों द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता योग गुरु स्वामी महेश योगी ने की.
'स्वामी महेश योगी को प्राप्त है हनुमान जी का आशीर्वाद'
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि गद्दी नशीन महंत प्रेमदास जी महाराज ने कहा कि स्वामी महेश योगी अयोध्या के दूसरे योगी हैं, जिन्हें हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त है. वे हनुमान जी के आशीर्वाद से पूरी देश-दुनिया में योग को प्रसारित कर रहे हैं.
इस दिव्य आयोजन को गौरवपूर्ण बताया
जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य ने योग के क्षेत्र में स्वामी महेश योगी जी को शिखर पुरुष की संज्ञा दी. वहीं नगर निगम अध्यक्ष ऋषिकेश उपाध्याय ने इस दिव्य आयोजन को गौरवपूर्ण बताया.
इसके बाद महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महंत संतोष दास ने शुभकामनाएं प्रेषित की. गौरतलब है कि दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के योग साधक, कला साधक तथा दिव्यांग साधक विद्यार्थियों ने विश्व पटल पर प्रदर्शन करने के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में अब तक 77 विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश का गौरव बढ़ाया है.
वहीं ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु स्वामी महेश योगी ने भी योग में अनवरत 51 घंटे कपालभाति तथा 76 घंटे अनवरत योग मैराथन 1 मिनट में 21 बार सूर्य नमस्कार के साथ कला व साहित्य में भी अनेकों विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं.

अयोध्या: भारतीय नव वर्ष 2077-78 बसंत ऋतु के पावन अवसर पर दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट अयोध्या के तत्वाधान में 'दिव्य योग साधना कुंभ' का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ माघ शुक्ल बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के प्रधान केंद्र के उद्घाटन के साथ ही हुआ.

अयोध्या में उद्घाटन कार्यक्रम.
अयोध्या में उद्घाटन कार्यक्रम.
धर्माचार्यों की रही मौजूदगी
हनुमानगढ़ी परिसर गोविन्द गढ़ में पीठ के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज, जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामदिनेशाचार्य, महंत दिलीप दास, महंत संतोष दास, नगर निगम अध्यक्ष ऋषिकेश उपाध्याय, बीजेपी महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व अन्य पूज्य संत जनों द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता योग गुरु स्वामी महेश योगी ने की.
'स्वामी महेश योगी को प्राप्त है हनुमान जी का आशीर्वाद'
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि गद्दी नशीन महंत प्रेमदास जी महाराज ने कहा कि स्वामी महेश योगी अयोध्या के दूसरे योगी हैं, जिन्हें हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त है. वे हनुमान जी के आशीर्वाद से पूरी देश-दुनिया में योग को प्रसारित कर रहे हैं.
इस दिव्य आयोजन को गौरवपूर्ण बताया
जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य ने योग के क्षेत्र में स्वामी महेश योगी जी को शिखर पुरुष की संज्ञा दी. वहीं नगर निगम अध्यक्ष ऋषिकेश उपाध्याय ने इस दिव्य आयोजन को गौरवपूर्ण बताया.
इसके बाद महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महंत संतोष दास ने शुभकामनाएं प्रेषित की. गौरतलब है कि दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के योग साधक, कला साधक तथा दिव्यांग साधक विद्यार्थियों ने विश्व पटल पर प्रदर्शन करने के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में अब तक 77 विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश का गौरव बढ़ाया है.
वहीं ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु स्वामी महेश योगी ने भी योग में अनवरत 51 घंटे कपालभाति तथा 76 घंटे अनवरत योग मैराथन 1 मिनट में 21 बार सूर्य नमस्कार के साथ कला व साहित्य में भी अनेकों विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.