अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र गोसाईगंज के तटीय इलाकों में सरयू नदी के किनारे अवैध रूप से खनन के एक बड़े कारोबार पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में अवैध रूप से बालू खनन के आरोप में खनन विभाग और क्षेत्रीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 63 ट्रक, 2 पोकलैंड मशीन और 2 जेसीबी पकड़ी गईं. बता दें कि खनन विभाग द्वारा खनन माफिया के ऊपर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इसमें इतने बड़े पैमाने पर वाहन पकड़े गए हैं. इस मामले में पुलिस ने अवैध खनन करवाने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. इस कार्रवाई के खनन माफिया में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के दिलासीगंज बेगमगंज के पास साहबदीन यादव ठेकेदार द्वारा बालू की खुदाई कराई जा रही थी. लेकिन, ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी क्षेत्र के बाहर भी रातों-रात खुदाई की जा रही थी. इसके बाद सूचना पर पहुंची खनन विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने वाहनों को पकड़ लिया. इसमें जिला मजिस्ट्रेट विशाल कुमार, खनन अधिकारी दीपक, प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज संतोष सिंह और महराजगंज थाना प्रभारी अनुपम मिश्रा की संयुक्त टीम द्वारा 63 ट्रक, 2 पोकलैंड मशीन और 2 जेसीबी को सीज कर ठेकेदार साहबदीन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज संतोष सिंह ने बताया कि रात में 1 और 2 बजे के बीच सूचना पर पहुंचकर संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई. सभी 67 गाड़ियों का चालान कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: यूपी की ट्रांसफर नीति का शासनादेश जारी, जानें खास बातें