अयोध्या: मथुरा के नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़े जाने से राम नगरी के संतों में आक्रोश है. संतों ने इसे सनातन संस्कृति और आस्था के विरुद्ध बताया. कहा कि यह बहुसंख्यक समाज की आस्था पर कुठाराघात है. आचार्य पीठ तपस्वी जी की छावनी के आचार्य परमहंस दास ने मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कठोर कार्रवाई की मांग की है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मंदिर में नमाज पढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
मंदिर में नमाज पढ़ने वालों पर हो कार्रवाई नहीं तो सड़कों पर उतरेंगेः परमहंस दास - undefined
मथुरा के नंदगांव स्थित नंद बाबा मंदिर में मुस्लिम समाज के 2 युवकों ने नमाज पढ़ी थी. इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इसको लेकर अयोध्या के संतों में आक्रोश है. संतों ने केंद्र और प्रदेश की सरकार से नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले युवकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.
परमहंस दास, आचार्य, तपस्वी छावनी
अयोध्या: मथुरा के नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़े जाने से राम नगरी के संतों में आक्रोश है. संतों ने इसे सनातन संस्कृति और आस्था के विरुद्ध बताया. कहा कि यह बहुसंख्यक समाज की आस्था पर कुठाराघात है. आचार्य पीठ तपस्वी जी की छावनी के आचार्य परमहंस दास ने मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कठोर कार्रवाई की मांग की है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मंदिर में नमाज पढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.