ETV Bharat / state

मंदिर में नमाज पढ़ने वालों पर हो कार्रवाई नहीं तो सड़कों पर उतरेंगेः परमहंस दास - undefined

मथुरा के नंदगांव स्थित नंद बाबा मंदिर में मुस्लिम समाज के 2 युवकों ने नमाज पढ़ी थी. इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इसको लेकर अयोध्या के संतों में आक्रोश है. संतों ने केंद्र और प्रदेश की सरकार से नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले युवकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

Paramahamsa Das, Acharya, ascetic camp
परमहंस दास, आचार्य, तपस्वी छावनी
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:06 PM IST

अयोध्या: मथुरा के नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़े जाने से राम नगरी के संतों में आक्रोश है. संतों ने इसे सनातन संस्कृति और आस्था के विरुद्ध बताया. कहा कि यह बहुसंख्यक समाज की आस्था पर कुठाराघात है. आचार्य पीठ तपस्वी जी की छावनी के आचार्य परमहंस दास ने मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कठोर कार्रवाई की मांग की है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मंदिर में नमाज पढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

मंदिर में नमाज पढ़ने से संतों में आक्रोश.
मथुरा के नंदगांव स्थित नंद बाबा मंदिर में मुस्लिम समाज के 2 युवकों ने नमाज पढ़ी थी. इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इसको लेकर अयोध्या के संतों में आक्रोश है. संतों ने केंद्र और प्रदेश की सरकार से नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले युवकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. संतों का कहना है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं होगी तो संत सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे. मंदिर में नमाज आस्था पर कुठाराघात: परमहंस दासअयोध्या की प्राचीन पीठ तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर रहे आचार्य परमहंस दास ने कहा कि नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ा जाना बहुसंख्यक समाज की आस्था पर कुठाराघात है. जहां पर भगवान का पूजा पाठ होता है, वहां जाकर नमाज पढ़ना सनातन धर्मावलम्बियों की आस्था और संस्कृति के विरुद्ध है. मंदिरों में भगवान की सेवा और पूजा पाठ विधि विधान से होती है.जिहादी मानसिकता वालों का कुत्सित प्रयासपरमहंस दास ने नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले युवकों के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह जिहादी मानसिकता वाले लोगों का कुत्सित प्रयास है. इससे बहुसंख्यक समाज की आस्था को ठेस पहुंची है. परमहंस दास ने कहा कि भारतीय संस्कृति के खिलाफ यह लोग इस तरीके का कुचक्र रच रहे हैं. यदि बहुसंख्यक समाज लामबन्द हुआ तो समस्या खड़ी हो जाएगी. संत समाज मुस्लिम समाज को हमेशा सम्मान देता रहा है. नंद बाबा मंदिर पर नमाज के फोटो वायरल कर के सनातन समाज की संस्कृति पर कुठाराघात किया गया है. इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. नंद बाबा मंदिर में नमाज दुर्भाग्यपूर्णः राजू दासहनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मथुरा के नंद बाबा मंदिर में मुस्लिम युवकों का नमाज पढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे भी ज्यादा कष्टकारी है कि उनके साथ दो हिंदू युवक भी थे. सरकार से मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से हिंदू धर्मगुरुओं से आह्वान किया है कि जिस तरह से लव जिहाद का कुचक्र रचा जा रहा है, उसी तरीके से अब मंदिरों में नमाज अदा की जा रही है. दूसरे धर्म के लोगों का मंदिर में घुसकर नमाज पढ़ना नमाज जिहाद की श्रेणी में आता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी निंदा करते है.

अयोध्या: मथुरा के नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़े जाने से राम नगरी के संतों में आक्रोश है. संतों ने इसे सनातन संस्कृति और आस्था के विरुद्ध बताया. कहा कि यह बहुसंख्यक समाज की आस्था पर कुठाराघात है. आचार्य पीठ तपस्वी जी की छावनी के आचार्य परमहंस दास ने मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कठोर कार्रवाई की मांग की है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मंदिर में नमाज पढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

मंदिर में नमाज पढ़ने से संतों में आक्रोश.
मथुरा के नंदगांव स्थित नंद बाबा मंदिर में मुस्लिम समाज के 2 युवकों ने नमाज पढ़ी थी. इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इसको लेकर अयोध्या के संतों में आक्रोश है. संतों ने केंद्र और प्रदेश की सरकार से नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले युवकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. संतों का कहना है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं होगी तो संत सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे. मंदिर में नमाज आस्था पर कुठाराघात: परमहंस दासअयोध्या की प्राचीन पीठ तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर रहे आचार्य परमहंस दास ने कहा कि नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ा जाना बहुसंख्यक समाज की आस्था पर कुठाराघात है. जहां पर भगवान का पूजा पाठ होता है, वहां जाकर नमाज पढ़ना सनातन धर्मावलम्बियों की आस्था और संस्कृति के विरुद्ध है. मंदिरों में भगवान की सेवा और पूजा पाठ विधि विधान से होती है.जिहादी मानसिकता वालों का कुत्सित प्रयासपरमहंस दास ने नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले युवकों के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह जिहादी मानसिकता वाले लोगों का कुत्सित प्रयास है. इससे बहुसंख्यक समाज की आस्था को ठेस पहुंची है. परमहंस दास ने कहा कि भारतीय संस्कृति के खिलाफ यह लोग इस तरीके का कुचक्र रच रहे हैं. यदि बहुसंख्यक समाज लामबन्द हुआ तो समस्या खड़ी हो जाएगी. संत समाज मुस्लिम समाज को हमेशा सम्मान देता रहा है. नंद बाबा मंदिर पर नमाज के फोटो वायरल कर के सनातन समाज की संस्कृति पर कुठाराघात किया गया है. इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. नंद बाबा मंदिर में नमाज दुर्भाग्यपूर्णः राजू दासहनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मथुरा के नंद बाबा मंदिर में मुस्लिम युवकों का नमाज पढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे भी ज्यादा कष्टकारी है कि उनके साथ दो हिंदू युवक भी थे. सरकार से मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से हिंदू धर्मगुरुओं से आह्वान किया है कि जिस तरह से लव जिहाद का कुचक्र रचा जा रहा है, उसी तरीके से अब मंदिरों में नमाज अदा की जा रही है. दूसरे धर्म के लोगों का मंदिर में घुसकर नमाज पढ़ना नमाज जिहाद की श्रेणी में आता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी निंदा करते है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.