शिकारियों ने नीलगाय को मारी गोली, मुकदमा दर्ज - नीलगाय को मारी गोली
यूपी के अयोध्या जिले में शनिवार को कुछ शिकारियों ने नीलगाय को गोली मार दी. मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अयोध्या: जिले के मवई थाना क्षेत्र स्थित सुनबा के जंगल में शिकार करने आए लोगों ने एक नीलगाय को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने वन विभाग की मदद से नीलगाय के शव का पोस्टमार्टम कराया है. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
नीलगाय की मौके पर हुई मौत
सुनवा जंगल का इलाका पड़ोसी जनपद अमेठी से सटा हुआ है. जिले की सीमा से होकर गोमती नदी भी बहती है. वन्य जीव और मछलियों का शिकार करने के लिए आए दिन अमेठी जनपद से लोग आते हैं. शनिवार को दूसरे प्रहर में सुनवा जंगल पहुंचे अमेठी जनपद के शिकारियों ने एक नीलगाय को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और दो शिकारियों को पकड़ लिया.
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
घटना के बारे में पुलिस और वन विभाग को भी सूचित किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि मौके से पकड़े गए असरफ और एक अन्य युवक को अमेठी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ. धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नीलगाय की मौत की खबर आई है. मौके से नीलगाय का शव बरामद कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रकरण में शिकायत पर पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.