अयोध्या : जिले में बिजली मीटर में चिप लगाकर विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा था. बिजली विभाग की विजलेंस की टीम ने कोतवाली नगर के देवनगर में एक मैकेनिक के घर पर छापा मारा तो इसका खुलासा हुआ. मौके से सैकड़ों की संख्या में मीटर बरामद किए गए हैं.
विजिलेंस को मिली थी सूचना : बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मीटर को बैक करने का गोरखधंधा शहर में चल रहा है, लेकिन गैंग का पता नहीं चल रहा था. बुधवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर चीफ इंजीनियर हरीश बंसल ने विजिलेंस टीम के साथ कोतवाली नगर के देवनगर स्थित मैकेनिक कृष्ण कुमार सोनी के घर पर छापा मारा. छानबीन के दौरान उसके घर से बिजली विभाग के सैकड़ों मीटर बरामद हुए. यह मीटर एक और तीन फेस के थे. इसके बाद पुलिस ने कृष्ण कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया. बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस गोरखधंधे से पावर कारपोरेशन को लाखों रुपये की चपत लगाई जा रही थी.
गोरखधंधे में विभागीय कर्मियों की संलिप्तता की होगी जांच : चीफ इंजीनियर हरीश बंसल ने बताया कि मैकेनिक कृष्ण कुमार सोनी मीटर में चिप लगाकर मीटर को बैक करता था, जिससे विभाग को लाखों रुपये की चपत लगती थी. बताया कि इस गोरखधंधे में पावर कॉरपोरेशन के भी कर्मचारी शामिल हैं या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. अगर किसी कर्मचारी संलिप्तता मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले को स्थानीय पुलिस की हवाले कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : आगरा जिला कारागार में कैदी गाय के गोबर से बनाएंगे लाखों दीपक, जगमग होगी अयोध्या
यह भी पढ़ें : नृपेंद्र मिश्र हुए नाराज, राम जन्मभूमि पथ में ढिलाई पर दो अफसरों पर गिरी गाज