ETV Bharat / state

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में अस्पताल अलर्ट, मच्छरों के खिलाफ छेड़ी बड़ी जंग - अयोध्या में अस्पताल अलर्ट

Hospital Alert in Ayodhya : रामनगरी अयोध्या में डेंगू और टाइफाइड के मरीज बढ़ने पर जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. साथ ही बीमारी से निपटने के सभी इंतजाम अस्पतालों में उपलब्ध रखने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 6:50 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है. इसके पहले अयोध्या में डेंगू और टाइफाइड सहित कई अन्य संक्रामक बीमारियों के मरीज बढ़ गए हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के बाद ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था का भी जिला प्रशासन के अधिकारी हाल-चाल ले रहे हैं.

इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज और 50 शैय्या चिकित्सालय देवगांव का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के अलग-अलग वार्डों का भ्रमण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और साफ सफाई का जायजा लिया. डीएम ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति और उन्हें उपलब्ध हो रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली.

जिलाधिकारी ने दवा वितरण काउंटर पर जाकर दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली. इस दौरान चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध हैं. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में आने वाले मरीज को बेहतर से बेहतर किसी सुविधा उपलब्ध कराने और चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

इस दौरान जिलाधिकारी ने ऑर्थो कक्ष, स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष, एक्स-रे रूम, जनरल वार्डों, वर्न वार्ड, पैथोलॉजी लैब, डेंटल रूम वार्डों का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य वार्डों में मरीजों की संख्या बढ़ने पर आवश्यकतानुसार वर्न वार्ड में आरक्षित किए गए बेड्स को भी उपयोग में लाया जाए. मरीजों द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में गाइनी गैरहाजिर रहती हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उनका स्पष्टीकरण लेकर देने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में कहा कि कुमारगंज चिकित्सालय जनपद मुख्यालय से सुदूर क्षेत्र में स्थित है. यहां पर उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग कर मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं, जिससे मरीजों को दूर न जाना पड़े. उन्होंने चिकित्सालय में एसएनसीयू की व्यवस्था संचालित करने के लिए भी संबन्धित चिकित्सकों को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, सीओ मिल्कीपुर सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः सोने सा चमकेगा रामलला का भव्य मंदिर, नृत्य मंडप तैयार, 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा ग्राउंड फ्लोर का काम

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है. इसके पहले अयोध्या में डेंगू और टाइफाइड सहित कई अन्य संक्रामक बीमारियों के मरीज बढ़ गए हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के बाद ग्रामीण क्षेत्र में स्थित अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था का भी जिला प्रशासन के अधिकारी हाल-चाल ले रहे हैं.

इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज और 50 शैय्या चिकित्सालय देवगांव का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के अलग-अलग वार्डों का भ्रमण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और साफ सफाई का जायजा लिया. डीएम ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति और उन्हें उपलब्ध हो रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली.

जिलाधिकारी ने दवा वितरण काउंटर पर जाकर दवाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली. इस दौरान चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध हैं. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में आने वाले मरीज को बेहतर से बेहतर किसी सुविधा उपलब्ध कराने और चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

इस दौरान जिलाधिकारी ने ऑर्थो कक्ष, स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष, एक्स-रे रूम, जनरल वार्डों, वर्न वार्ड, पैथोलॉजी लैब, डेंटल रूम वार्डों का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य वार्डों में मरीजों की संख्या बढ़ने पर आवश्यकतानुसार वर्न वार्ड में आरक्षित किए गए बेड्स को भी उपयोग में लाया जाए. मरीजों द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में गाइनी गैरहाजिर रहती हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उनका स्पष्टीकरण लेकर देने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में कहा कि कुमारगंज चिकित्सालय जनपद मुख्यालय से सुदूर क्षेत्र में स्थित है. यहां पर उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग कर मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाएं, जिससे मरीजों को दूर न जाना पड़े. उन्होंने चिकित्सालय में एसएनसीयू की व्यवस्था संचालित करने के लिए भी संबन्धित चिकित्सकों को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, सीओ मिल्कीपुर सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः सोने सा चमकेगा रामलला का भव्य मंदिर, नृत्य मंडप तैयार, 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा ग्राउंड फ्लोर का काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.