अयोध्याः मनसे प्रमुख राज ठाकरे के 5 जून को प्रस्तावित अयोध्या आगमन कार्यक्रम को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है. एक ओर राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध जताया है. उन्होंने उत्तर भारतीयों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए मनसे प्रमुख को जिम्मेदार मानते हुए माफी मांगने की मांग की थी. अब नया विवाद असली और नकली रामभक्त को लेकर खड़ा हो गया है. बीते दिनों अयोध्या में मनसे की होर्डिंग के जरिए राज ठाकरे को असली राम भक्त बताया गया था. इसके जवाब में शिवसेना ने होर्डिंग लगाकर असली और नकली रामभक्त की बात उठाई है.
इस होर्डिंग में शिवसेना के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की तस्वीर लगी है. होर्डिंग में लिखा हुआ है कि असली आ रहा है, नकली से सावधान. ऐसे में माना जा रहा है कि जून महीने में महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी अयोध्या दर्शन करने आ सकते हैं.
राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर भाजपा नेता और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बिना माफी मांगे राज ठाकरे को अयोध्या की धरती पर कदम नहीं रखने दिया जाएगा. अब शिवसेना के साथ मनसे का होर्डिंग युद्ध चर्चा का विषय बन चुका है. वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अयोध्या के जिला प्रशासन ने शिवसेना और मनसे की होर्डिंग को हटवा दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप