अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही ट्रस्ट को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. ट्रस्ट में शामिल होने को लेकर हिंदू महासभा ने एक बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि इसमें योग्य लोगों को शामिल किया जाए.
योग्य लोगों को शामिल करने की कही बात
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार को ट्रस्ट बनाना है.
- ट्रस्ट में शामिल होने के लिए हिंदू महासभा ने बैठक की.
- संगठन की कोशिश है कि ट्रस्ट में अच्छे लोगों को रखा जाए.
- भव्य तथा दिव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जाए.
- सबका साथ, सबका विकास के साथ सुरक्षा भी उपलब्ध होनी चाहिए.