अयोध्या: कुमारगंज थाने के पिठला गांव के पास अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पीएनसी कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारी की मौत निर्माणाधीन पुलिया के पास विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई है.
बताया जाता है कि पीएनसी कंपनी फोरलेन सड़क का निर्माण करा रही है. यह कर्मचारी यहीं कार्य कर रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने कर्मी का शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पीएनसी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी समेत प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए.
जरा सी चूक और चली गई जान..
जानकारी के मुताबिक अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पीएनसी कंपनी के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. दरअसल, पीएनसी कंपनी की तरफ से अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण का काम चल रहा था. इसी दौरान एक कर्मचारी जयप्रकाश ने एलाइनमेंट मिलाने के लिए लोहे की रॉड को ऊपर उठाया तो 11 हजार वोल्ट की मेन लाइन तार की चपेट में आ गया.
इस दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद कंपनी के अन्य सहकर्मियों ने आनन-फानन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. कुमारगंज के पिठला स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. जयप्रकाश की मौत से पीएनसी कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.
यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर फैसले के 2 साल: राममंदिर की नींव तैयार, 2023 में होंगे दर्शन
जयप्रकाश की उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है. जयप्रकाश यादव पूरे ठठरा गांव के राजेंद्र यादव का बेटा था. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप