अयोध्या: अखिल भारतीय हिन्दू महासभा तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू के नेतृत्व में हिन्दू महासभा का 40 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रामराज्य श्री हनुमान छतरी यात्रा के लिए 4 फरवरी को अयोध्या पहुंचेगा. इसके बाद 5 फरवरी को हनुमानगढ़ी में रामराज्य की स्थापना का संकल्प लिया जाएगा.
महासभा के अनेक बड़े नेता भी पहुंचेंगे अयोध्या
हिन्दू महासभा अयोध्या जनपद के अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि हनुमान छतरी यात्रा में शामिल होने के लिए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य विजय प्रकाश मानव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री उमा शंकर बाजपेई, राष्ट्रीय प्रवक्ता करपात्री जी महाराज, उत्तर प्रदेश प्रभारी शिव पूजन दीक्षित और प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित हिन्दू महासभा के अनेक बड़े नेता भी अयोध्या पहुंच रहे हैं.
हनुमान छतरी यात्रा का करेंगे नेतृत्व
राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज 4 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में लखनऊ से अयोध्या तक निकाले जा रहे विशाल जुलूस के साथ 4 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. वह 5 फरवरी को हनुमान छतरी यात्रा का नेतृत्व करेंगे. रामराज्य श्री हनुमान छतरी यात्रा संपन्न होने के बाद यात्रा में शामिल प्रतिनिधि श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करेंगे.