ETV Bharat / state

अयोध्याः प्रधान की गोली मारकर हत्या के बाद हत्यारे ने आत्महत्या की - चुनावी रंजिश में प्रधान की हत्या

यूपी के अयोध्या जिला स्थित इनायतनगर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे हिस्ट्रीशीटर ने ग्रामीणों से घिरता देखकर खुद को गोली मार ली, जिसके चलते ग्राम प्रधान के साथ हिस्ट्रीशीटर की भी मौत हो गई है.

ayodhya news
प्रधान की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:41 AM IST

अयोध्या: मामला इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया प्रताप शाह का है. जहां पंचायत चुनाव में रनर प्रत्याशी रहे राम पदारथ यादव उर्फ नान्ह ने ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे राम पदारथ को ग्रामीणों ने घेर लिया. भीड़ का हिंसक रूप देखकर राम पदारथ ने खुद को गोली मार ली, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

चुनावी रंजिश के चलते हुई हत्या
पंचायत चुनाव को लेकर दोनों गुटों में लंबे समय से तनाव चल रहा था. इसके चलते ग्राम प्रधान के समर्थकों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी. मामले को संज्ञान में न लिए जाने पर इसकी शिकायत एसएसपी से की गई थी. फायरिंग का मुख्य कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है.

ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

गांव में पंचायत के दौरान हुई फायरिंग
इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज ब्लाक स्थित धर्मगंज बाजार में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों की ओर से ग्राम स्तर पर पंचायत बुलाई गई थी. इस दौरान कहासुनी के दौरान उग्र हुए दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि राम पदारथ यादव उर्फ नान्ह ने अवैध हथियार रखा था.

भाजपा सांसद लल्लू सिंह का प्रतिनिधि था ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह हैरिंग्टनगंज ब्लाक से भाजपा सांसद लल्लू सिंह के प्रतिनिधि थे. इस वारदात से सांसद लल्लू सिंह बेहद आहत हैं. जयप्रकाश सिंह पर फायरिंग की सूचना मिलते ही उनका हाल जानने सांसद लल्लू सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे थे, लेकिन तब तक ग्राम प्रधान की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में नाराज ग्रामीणों ने भाजपा विधायक को खदेड़ा

ग्राम प्रधान पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर
बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर है. वह ग्राम प्रधान के गांव पलिया प्रताप शाह का ही निवासी था. उस पर विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फायरिंग की घटना के बाद ग्राम प्रधान समर्थक घटनास्थल पर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए. मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

मामले में पुलिस शिथिलता का आरोप
मामले में इनायतनगर पुलिस की बड़ी शिथिलता बताई जा रही है. ग्राम प्रधान समर्थकों ने कहा है कि मामले में स्थानीय चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध है. इससे पहले प्रशासन से उसे हटाने की मांग की गई थी. इस संबंध में एसएसपी को लिखित रूप से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

गांव में पुलिस बल तैनात
धर्मगंज बाजार में घटना के बाद स्थानीय लोगों में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. घटना स्थल पर बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात है. दोनों गुटों के लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

मामले में एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि यह घटना गांव में दो पक्षों के बीच हो रही पंचायत के दौरान हुई है. फायरिंग में 2 लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

अयोध्या: मामला इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया प्रताप शाह का है. जहां पंचायत चुनाव में रनर प्रत्याशी रहे राम पदारथ यादव उर्फ नान्ह ने ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे राम पदारथ को ग्रामीणों ने घेर लिया. भीड़ का हिंसक रूप देखकर राम पदारथ ने खुद को गोली मार ली, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

चुनावी रंजिश के चलते हुई हत्या
पंचायत चुनाव को लेकर दोनों गुटों में लंबे समय से तनाव चल रहा था. इसके चलते ग्राम प्रधान के समर्थकों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी. मामले को संज्ञान में न लिए जाने पर इसकी शिकायत एसएसपी से की गई थी. फायरिंग का मुख्य कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है.

ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

गांव में पंचायत के दौरान हुई फायरिंग
इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज ब्लाक स्थित धर्मगंज बाजार में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों की ओर से ग्राम स्तर पर पंचायत बुलाई गई थी. इस दौरान कहासुनी के दौरान उग्र हुए दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि राम पदारथ यादव उर्फ नान्ह ने अवैध हथियार रखा था.

भाजपा सांसद लल्लू सिंह का प्रतिनिधि था ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह हैरिंग्टनगंज ब्लाक से भाजपा सांसद लल्लू सिंह के प्रतिनिधि थे. इस वारदात से सांसद लल्लू सिंह बेहद आहत हैं. जयप्रकाश सिंह पर फायरिंग की सूचना मिलते ही उनका हाल जानने सांसद लल्लू सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे थे, लेकिन तब तक ग्राम प्रधान की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में नाराज ग्रामीणों ने भाजपा विधायक को खदेड़ा

ग्राम प्रधान पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर
बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर है. वह ग्राम प्रधान के गांव पलिया प्रताप शाह का ही निवासी था. उस पर विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फायरिंग की घटना के बाद ग्राम प्रधान समर्थक घटनास्थल पर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए. मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

मामले में पुलिस शिथिलता का आरोप
मामले में इनायतनगर पुलिस की बड़ी शिथिलता बताई जा रही है. ग्राम प्रधान समर्थकों ने कहा है कि मामले में स्थानीय चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध है. इससे पहले प्रशासन से उसे हटाने की मांग की गई थी. इस संबंध में एसएसपी को लिखित रूप से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

गांव में पुलिस बल तैनात
धर्मगंज बाजार में घटना के बाद स्थानीय लोगों में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. घटना स्थल पर बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात है. दोनों गुटों के लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

मामले में एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि यह घटना गांव में दो पक्षों के बीच हो रही पंचायत के दौरान हुई है. फायरिंग में 2 लोगों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.