ETV Bharat / state

अयोध्या: पैसे के लिए दोस्त ने की युवक की हत्या, चढ़ा पुलिस के हत्थे - अयोध्या में हत्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 25 दिसंबर को युवक की हुई हत्या का पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
अयोध्या में दोस्त ने ही की युवक की हत्या
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 1:02 AM IST

अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद किया गया है.

मामला 25 दिसंबर का है जब सुबह जीआईसी ग्राउंड में एक युवक के शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बनबीरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी थी. मामले में मृतक के पिता संत करण दास की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था.

मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.
पैसा मांगने को लेकर हुई थी कहासुनी
  • पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले उसने युवक अखिलेश वर्मा से बात की थी.
  • दोनों अबूसराय गांव के पास एक दूसरे से मिले थे. वहां दोनों ने बियर पी और जीआईसी ग्राउंड चले गए.
  • नशे में जब आरोपी प्रदीप से अखिलेश के बीच निजी कंपनी में सदस्यता दिलाने का पैसा वापस मांग रहा था.
  • इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. इस पर गुस्से में उसने वहां पड़ी ईंट उठाई और अखिलेश के सिर पर प्रहार कर दिया.
  • इसके चलते उसे गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई.

29 दिसंबर को एक मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त प्रदीप तनहा को टीवी टॉवर चौराहा सिविल लाइन के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अभियुक्त ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद किया गया है.

मामला 25 दिसंबर का है जब सुबह जीआईसी ग्राउंड में एक युवक के शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बनबीरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी थी. मामले में मृतक के पिता संत करण दास की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था.

मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.
पैसा मांगने को लेकर हुई थी कहासुनी
  • पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले उसने युवक अखिलेश वर्मा से बात की थी.
  • दोनों अबूसराय गांव के पास एक दूसरे से मिले थे. वहां दोनों ने बियर पी और जीआईसी ग्राउंड चले गए.
  • नशे में जब आरोपी प्रदीप से अखिलेश के बीच निजी कंपनी में सदस्यता दिलाने का पैसा वापस मांग रहा था.
  • इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. इस पर गुस्से में उसने वहां पड़ी ईंट उठाई और अखिलेश के सिर पर प्रहार कर दिया.
  • इसके चलते उसे गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई.

29 दिसंबर को एक मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त प्रदीप तनहा को टीवी टॉवर चौराहा सिविल लाइन के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अभियुक्त ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Intro:अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का खुलासा हो चुका है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया है.

Body:दरअसल यह मामला 25 दिसंबर का है, जब सुबह जीआईसी ग्राउंड में एक युवक के शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बनबीरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी थी. मामले में मृतक के पिता संत करण दास की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था.

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का कहना है कि जीआईसी ग्राउण्ड पर हुई हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है. 29 दिसंबर को एक मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप तनहा उम्र करीब 28 वर्ष को टीवी टॉवर चौराहा सिविल लाइन के पास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में अभियुक्त ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.

Conclusion:पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले उसने युवक अखिलेश वर्मा से बात की थी. दोनों अबूसराय गांव के पास एक दूसरे से मिले थे. जिसके बाद वे एक साथ बैठकर शहर के पुष्पराज चौराहे पर पहुंचे. वहां से बियर की दो बोतल खरीदी और उसे पीने के लिए जी0आई0सी0 ग्राउण्ड गए. जीआईसी ग्राउंड में दोनों ने एक साथ बियर पिया. इस दौरान नशे में जब आरोपी प्रदीप से अखिलेश. इस दौरान कहासुनी और दोनों में झड़प हो गई. आरोपी का कहना है कि अखिलेश से मां की गाली देने लगा और गुस्से में उसने वहां पड़ी ईंट उठाई और अखिलेश के सिर पर प्रहार कर दिया. जिसके चलते उसे गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि हम मामला एक निजी कंपनी में प्रदीप को मेंबरशिप दिलाने से जुड़ा है. जिसका पैसा अखिलेश वर्मा ने पहले भुगतान कर दिया था और बाद में वह उससे वापस मांग रहा था. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई और बीयर के नशे में मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अखिलेश वर्मा को गंभीर चोट लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पूछताछ के दौरान पता चला है कि प्रदीप और अखिलेश दोनों में मित्रवत संबंध थे.

पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. इस हत्या के मामले में जांच कर रही टीम को पुलिस विभाग की ओर से 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने इस बात की पुष्टि की है.

बाइट- आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या




Last Updated : Dec 31, 2019, 1:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.