अयोध्या : पुलिस ने चर्चित शुभम चौरसिया मर्डर केस का खुलासा बुधवार को कर दिया. जिले के मशहूर गुटखा कारोबारी शुभम चौरसिया की हत्या उसके जिगरी दोस्त सुशांत ने की थी. एसपी सिटी विजय पाल सिंह के मुताबिक, सुशांत के संबंध उसके दोस्त की पत्नी से थे. इस कारण सुशांत उसे बुलाकर ले गया, जहां अन्य साथियों की मदद से गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने 8 मार्च को ही शव को अयोध्या के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित जंगल में दफना दिया था. आरोपियों की निशानदेही पर शुभम के शव को वारदात के 36 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है.
पुलिस की कहानी से हटकर भी इश्क की दास्तां
गुटखा कारोबारी के बेटा शुभम चौरसिया 8 मार्च को स्कूटी से सामान लाने के लिए अयोध्या नगर गया था. उसके बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने अयोध्या कोतवाली में शुभम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने भी तत्काल जांच शुरू की और संभावित इलाकों में सीसीटीवी खंगालना शुरू किया. उसके दोस्तों से भी पूछताछ की गई. इस दौरान पुलिस को शुभम के इसतरफा इश्क के बारे में भी पता चला. साथ में यह भी सामने आया कि उसके दोस्त उसके इकतरफा मुहब्बत का नाजायज फायदा उठाकर उससे पैसे भी ऐंठ रहे हैं. कभी लड़की से मिलाने तो कभी लड़की से बातचीत कराने के नाम पर दोस्त शुभम के पैसे पर अय्याशी करते रहे. तब पुलिस ने उस लड़की से भी बात की, जिससे शुभम पसंद करता था. 9 मार्च को लड़की की मां और भाई से भी पुलिस बातचीत कर मामला साफ कर लिया.
ये भी पढ़ें-व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, दोस्त गिरफ्तार
स्कूटी नहीं दिखती तो रहस्य ही रह जाती मौत
जब पुलिस जांच कर रही थी, तब उसका दोस्त सुशांत भी सगा बनकर पुलिस को धोखा देता रहा. उसने पुलिस को अपने व्यवहार से भनक नहीं लगने दी कि असल गुनाहगार तो वही है. अचानक पुलिस को हवाई अड्डे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात का क्लू मिला. सीसीटीवी में शुभम की स्कूटी के साथ सुशांत नजर आया. इसके बाद पुलिस ने सुशांत को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. फिर तो कहानी की सारी परतें खुल गईं. 9 मार्च की देर रात सुशांत ने कबूल कर लिया कि शुभम की हत्या की प्लानिंग उसने ही की थी. 10 मार्च को सुबह 6:00 बजे सुशांत का शव महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित जंगल से बरामद कर लिया गया.
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने मुताबिक शुभम के शव की पहचान परिजनों ने कर ली है. इस वारदात में शामिल अन्य संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.