अयोध्याः नगर निगम में हाउस टैक्स, बिजली की दरों में बढ़ोतरी, संशोधित एमवी एक्ट को लेकर पूर्व राज्यमंत्री और सपा नेता तेज नारायण पांडेय ने योगी सरकार पर निशाना साधा. सपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या नगर निगम के कर्मचारी टैक्स कम करने के नाम पर जनता से वसूली कर रहे हैं. यही नहीं बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर कहा कि सरकार बिजली को लेकर कोई सुविधा दे नहीं रही है. उसके ठीक विपरीत बिजली के मूल्य में बढ़ोत्तरी कर रही है.
नगर निगम ने हाउस टैक्स में की 21 गुना की बढ़ोतरी
तेज नारायण ने कहा कि सावन मेले में अयोध्या को 24 घंटे बिजली नहीं आपूर्ति कराई गई. प्रदेश सरकार बिजली के दर बढ़ा रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ा रही. उन्होंने कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आया है. जब पश्चिम बंगाल में बिजली की दरों में वृद्धि होती है तो यही भाजपा वहां पर प्रदर्शन करती है. प्रदेश में जब बिजली की दर बढ़ाई जाती है तो सरकार उम्मीद करती है कि जनता इसको वहन करें.
देश की मंदी पुलिस सड़को पर वसूल रही
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में संशोधित एमवी एक्ट को लेकर भी सपा नेता ने सरकार पर निशाना साधा. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल कीमत 10 हजार रुपये होती है, लेकिन उसका जुर्माना 21 हजार रुपये. पुलिस सड़कों पर लूट मचा रही है. देश की मंदी पुलिस सड़को पर वसूल कर रही है.