अयोध्या: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी कार्यप्रणाली से जन-जन को परेशान कर रखा है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था शून्य है. यही नहीं प्रदेश लगातार विकास के रास्ते पर पिछड़ता ही जा रहा है.
दरअसल, जिले में आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में इन दिनों अराजकता का माहौल है. कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. रोज आम आदमी की हत्या हो रही है. कानून-व्यवस्था तार-तार हो गई है.
भ्रष्टाचार ने पूरे प्रदेश को दीमक की तरह जकड़ रखा
पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार ने पूरे प्रदेश को दीमक की तरह जकड़ रखा है. हाल ही में एक श्मशान घाट में हुई दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. सरकारी महकमा लूट में इस कदर लिप्त है कि लोगों की जान कि उसे कोई परवाह ही नहीं है.
एकजुट हो जाएं सपा कार्यकर्ता
पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के हालात को बदलने का माद्दा सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी के अंदर है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने और योगी सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अभी से एकजुट हो जाएं.
हर वर्ग योगी सरकार से परेशान
पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाज का हर वर्ग योगी सरकार से परेशान है. किसान, महिलाएं, छात्र सभी पर इस सरकार ने ऐसी बंदिशें लगा रखी हैं कि समाज का कोई भी वर्ग योगी सरकार से खुश नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यह तय किया है कि केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारों के खिलाफ कार्यकर्ता एकजुट होकर मैदान में उतर जाएं. संघर्ष के रास्ते से ही अब आगे का रास्ता तय किया जाएगा.