अयोध्या: सरकारी महकमे में तैनात कर्मचारी अपने काम के प्रति किस कदर लापरवाह हैं, इसका ताजा मामला अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मिल्कीपुर में सामने आया है. यहां रहने वाली एक वृद्ध विधवा महिला के राशन कार्ड पर खाद्य एवं रसद विभाग के कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर ने इस महिला के पति एवं मां के नाम के स्थान पर अभद्र भाषा लिख दी. जब यह मामला चर्चा में आया तो आनन-फानन में विभाग ने अपनी गलती मानते हुए कंप्यूटर में फीड डाटा में नाम सुधारने की जगह वृद्ध महिला का डाटा ही गायब कर दिया. ऐसे में अब वृद्ध महिला को राशन नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से महिला सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है.
विभाग के अधिकारियों ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा
इस पूरे मामले पर जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने बताया कि डाटा एंट्री में लापरवाही की बात सामने आई है. वृद्ध महिला के राशन कार्ड में गलत नाम छप गया था. जिसका सुधार कराया गया है. महिला की हर संभव मदद की जाएगी और उसका राशन कार्ड सही करा कर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
विभाग के कर्मचारी की लापरवाही, सजा भुगत रही है महिला
पूरे मामले में वृद्ध महिला का आरोप है कि जानबूझकर उसके राशन कार्ड में पूर्ति निरीक्षक द्वारा हेराफेरी की गई. अब राशन कार्ड से डाटा ही गायब कर दिए गया. कुल मिलाकर इस पूरे मामले में भले ही अब संबंधित विभाग कार्रवाई की बात कर रहा है.लेकिन विभाग के कर्मियों की ही लापरवाही से एक वृद्ध लाचार महिला को उसका हक नहीं मिल रहा है और अपना हक मांगने के लिए उसे सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.